गरियाबंद में नहाने के दौरान हादसा हो गया. सात युवक पितईबंद एनिकट में नहाने के दौरान महानदी की धार में बह गए. किसी तरह चार युवकों को बचा लिया गया लेकिन नदी की तेज धार में तीन युवक बह गए. तीन युवकों में से एक युवक एनिकट में फंस गया. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गयी. एनीकट में फंसे युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी की तेज धार से फंसे युवक को बाहर निकाला गया.
अभी भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम नदी में बहे दो लोगों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चला रही हैं. मंजर को देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से जमकर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से राज्य की सबसे बड़ी नदी महानदी उफान पर है. गरियाबंद जिले के पितईबंद एनिकट में आज सुबह 7 युवक नहाने गए थे. लेकिन महानदी का जल स्तर धीरे धीरे बढ़ने लगा और 2 युवक तेज बहाव के साथ नदी में बह गए और 1 युवक तेज बहाव के बीच एनिकट में फंसा रहा.लेकिन 4 दोस्त नदी के किनारे पहुंच गए और लोगों ने बचा लिया.
7 युवक पानी के तेज बहाव में बहे
हादसे की सूचना मिलने पर जिला पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे गए. बोट के जरिए रेक्स्यू टीम ने बड़ी मशक्कत से एनिकट में फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि महानदी में बढ़ते जल स्तर को देखने के लिए सुबह से लोग आ रहे हैं. लेकिन 7 युवक नहाने एनिकट के बीच चले गए और किसी को तेज बहाव से बचने का मौका नहीं मिला. अभी महानदी का जल स्तर बढ़ ही रहा है. प्रशासन की ओर से अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
5 सुरक्षित, 2 की तलाश है जारी
नदी के तेज बहाव में बहे दो युवकों का अबतक कुछ पता नही चल पाया है. जिले के एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि महानदी में जलस्तर अधिक होने के कारण पुलिस और प्रशासन को रेस्क्यू अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नहाने आए 7 लोगों में से 5 लोगों को बचा लिया गया है. अभी दो लोग लापता की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम नदी में गई है. जल्द ही दोनों युवकों का पता लगा लिया जाएगा….