सभी थानाक्षेत्र में नाकेबंदी कर की जा रही जांच, एडिशनल एसपी, सीएसपी के नेतृत्व में संदिग्धों से पूछताछ जारी…
रायगढ़ । आज दिनांक 01.03.2021 को थाना धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम मिरीगुड़ा बस्ती के सामने खम्हार जाने वाले मार्ग में सुबह करीब 10:00 बजे *दो बाइक में सवार चार अज्ञात आरोपियों* द्वारा खम्हार ग्रामीण बैंक शाखा के कैशियर *विनोद लकड़ा (उम्र करीब 40 वर्ष)* पर लूट की नियत से एक आरोपी द्वारा पीछे से तमंचे से फायर किया गया, विनोद लकड़ा के दाहिने कंधे पर गोली लगने से वे जमीन में गिर गए जिसके बाद आरोपियों द्वारा विनोद लकड़ा के बैग को छीन कर कापू के रास्ते भागने की जानकारी मिली है ।
घटना की सूचना मिलते ही सुबह रायगढ़ मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा व सीएसपी रायगढ़ अविनाश सिंह ठाकुर धरमजयगढ़ रवाना हुये । वहीं घटना की सूचना बाद एसपी रायगढ़ द्वारा जिले के मुख्य मार्गों , बाहर जाने वाले मार्गों पर नाकेबंदी कर थानाक्षेत्र में संदिग्धों की सघन जांच के निर्देश पर सघन जांच शुरू कर दी गई है । एडिशनल एसपी रायगढ़ के नेतृत्व में धर्मजयगढ़, कापू क्षेत्र में लूटपाट मामलों में संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के साथ पूछताछ की जा रही है ।
साइबर सेल स्टाफ द्वारा घटनास्थल से आने जाने वाले मार्गों का सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर चेक किया जा रहा है । घटना की रिपोर्ट थाना धर्मजयगढ़ में राज्य ग्रामीण बैंक शाखा खम्हार के शाखा प्रबंधक ग्रेबोरी तिग्गा पिता अंजुलेश तिग्गा द्वारा लिखित आवेदन देकर दर्ज कराया गया है, रिपोर्टकर्ता बताये कि आहत से अस्पताल में जाकर मिले हैं, उनकी स्थिति सामान्य है । आहत का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरीगुडा, सिविल अस्पताल धर्मजयगढ़ में ईलाज बाद रायगढ़ जिंदल अस्पताल रिफर किया गया है, लूटी हुई बैग में केवल कागजात होना बताया गया है । आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना धर्मजयगढ़ में अपराध क्रमांक 42/2021 धारा 394, 307 IPC 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।