मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत मिलेगी कुमारी पुष्पा और कुमारी लक्ष्मी को मासिक पेंशन
रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह कल सारंगढ़ क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्राम छपोरा में क्षतिग्रस्त और गिरे हुये मकानों का जायजा लेने पहुंचे थे। ग्राम-छपोरा में ही वहां के निवासी पुकराम मांझी ने पैर टूट जाने के वजह से चल नहीं पाने के कारण ट्राय सायकिल प्रदाय करने का आग्रह किया। कलेक्टर सिंह ने एसडीएम सारंगढ़ को शीघ्र ट्राय सायकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सिंह ने ग्राम छपोरा में ही दो लड़कियों कु.पुष्पा और कु.लक्ष्मी का मानसिक और शारीरिक विकास नहीं होने और अभिभावकों को उनके जीवन निर्वाह की परेशानियों को देखते हुये दोनों लड़कियों को मुख्यमंत्री पेंशन योजना के अंतर्गत मासिक पेंशन दिलाने के लिये निर्देश दिये। इस अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने भी बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और प्रशासन एवं राजस्व के अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित लोगों का सर्वे करने तथा शासकीय सहायता उपलब्ध कराने को कहा।