जिसके बाद कलेक्टर ने शिक्षक को कक्ष में बुलाकर पूछा कि स्कूल आने के लिए क्या समय निर्धारित है? कलेक्टर ने शिक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि पौने 11 बज रहें हैं। विद्यार्थी आ गए हैं लेकिन आप अभी पहुँच रहे हैं। यह सब बिल्कुल नहीं चलेगा।
कलेक्टर ने दिए विभागीय कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर सिन्हा ने विद्यालय में प्रवेश करते ही प्राचार्य से उपस्थिति पंजी मंगवाई और नाम के अनुसार शिक्षकों की उपस्थिति का मिलान किया। इस दौरान कलेक्टर ने 7 शिक्षकों को अनुपस्थित पाया। जिस पर उन्होंने प्राचार्य से सभी अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन काटने और विभागीय कार्यवाही करने को कहा।