रायपुर. गृह विभाग छग शासन ने 44 एएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है. यह आदेश बुधवार को गृह विभाग छग शासन के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जारी किया. गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक़ रायपुर शहर के नए एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर होंगे.