आखिर क्यों गदगद हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री
आखिर क्यों गदगद हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री
रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मौहापाली और तेलीकोट के मध्य रोमांच और दर्शकों से भरी नगर पालिका ग्राउंड इस बात का साक्षी रहा कि खरसिया केवल व्यवसाय व्यापार और धन-धान्य के लिए नहीं अपितु खेल प्रेमियों का भी अच्छा खासा जनसैलाब बसता है यह हमारी टीम नहीं कह रहा गुलाबी ठण्ड के पश्चात देर रात तक उपस्थित टाॅउन के ग्राउंड में खेल प्रेमियों का जनसैलाब कह रहा …
झलकियां
1. खचाखच भरे टाॅउन हॉल मैदान में दोनों टीमो के मध्य टॉस की प्रक्रिया उमेश पटेल ने की
2. मैच से पूर्व उमेश पटेल जी ने बल्लेबाजी करते हुए जोरदार छक्का लगाकर खिलाड़ियों एवं दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया
3. जैसे ही मंत्री मैदान में पहुंचे उनके चाहने वालो के बीच उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई
4. आज उमेश पटेल के आगमन की सूचना मिलने पर पूरा टाॅउन हॉल मैदान खचाखच भरा हुआ था
5. उमेश पटेल खिलाड़ियों एवं दर्शको के बीच कितने लोकप्रिय हैं लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे थे
6.आयोजन समिति से को बेहतरीन आयोजन के करने के लिए बधाइयां दी
7. फाइनल मैच तेलिकोट विक्टरी इलेवन ने 5 विकेट से जीता…
अपने हुनर को बड़े स्तर तक पहुँचने के लिए एक शुरुआत की जरुरत पड़ती है, और इसी शुरुआत से यूथ को स्वयं की प्रतिभा का आंकलन करने का सबसे सही अवसर मिलता है। खरसिया क्षेत्र में यंग स्टार क्रिकेट क्लब हर वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एक मंच प्रदान कर रहे हैं, मैं पूरी टीम को इस काम के लिए शुभकानाएं देता हूँ। कल खरसिया टाउन हॉल मैदान में क्रिकेट मैच देखकर बहुत आनंद मिला और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें खेल के लिए शुभकामनाएं ….
यूं तो हमारा नगर धर्म-कर्म, व्यापार-व्यवसाय नैतिक-राजनैतिक के अनेकों उतार-चढ़ाव को देखा…
साथ ही कुबेरो की नगरी के नाम से देश प्रदेश में जाना पहचाना जाता है…
आखिर क्यों गद गद हुए उच्च शिक्षा मंत्री
खेल के प्रति नगर के युवाओ के लगवा को … उच्च शिक्षा मंत्री पटेल
कोई भी प्रतियोगिता होता है तो वह एक चार चक्का गाड़ी के समान होता है गाड़ी के चार चक्के होते है एक भी चक्का खराब हो तों गाड़ी सुचारू रूप से संचालित करने में परेशानी होता है ठीक ही उसी तरह किसी आयोजन के भी चार चक्के मे पहला वह खिलाड़ी जो खेल में सहभागी हो खेल, खेल रहे है खिलाड़ी अच्छे हो तों खेल में चार चाँद लग जाते हैं दूसरा चक्का आयोजन समिति जो रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट आयोजन को करा रही है आयोजन समिति के व्यवस्था बेहतर हो तों लोग खेल का आनंद के साथ खेल देखने आते हैं तीसरा चक्का महत्वपूर्ण है सफल खेल आयोजन के लिए दर्शकों का होना बहुत ही आवश्यक है अंतिम और चौथा चक्का आयोजन समिति के द्वारा आयोजित खेल का प्रचार-प्रसार करने वाले जिम्मेदार इस तरह चार चक्को के मध्य और बेहतर ताल-मेल के साथ आयोजित खेल सफल अपनी मंजिल पर जिस तरह गाड़ी पहुंचता और सवार सवारी के सारे कार्य सुचारू रुप से होता है उसी भाँति आयोजित आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण ऐ हमारे खरसिया के दर्शक है वहीं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल कहें कि उपरोक्त आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष आयोजन को सफल बनाने में सहयोग रहा उन सभी को बधाई दोनों टीम महुआपाली और तेलीकोट मेरे विधान सभा क्षेत्र के अति प्रिय गांव है दोनो के मध्य खेल हो रहा है एक जीतेगा एक की दूसरा प्रथम होने से वंचित रह जाएगा खेल को खेल भावना के अनुरूप ही ले दोनों टीम में से कोई भी सफल होने से रह जाएगा तों मुझे बहुत दुःख होगा इस कारण खेल के अंतिम पड़ाव तक पहुंचने तक खेल को नहीं देख पाऊगा दोनों टीम को बधाई देते हुए खेल प्रेमियों से लिए …. विजयश्री तेलीकोट के टीम ले लिया