कहां लगवा सकते हैं टीका-कब लगवा सकते हैं टीका …

कोरोना वारियर्स के मेहनत को करें सार्थक, जल्द लगवाएं टीका

कोरोना संकट के बीच नागरिकों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रशासनिक विभागों के अधिकारी-कर्मचारी दिन रात कार्यरत हैं। कोविड टीकाकरण के काम में स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला विकास विभाग की मितानिनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इन कोरोना वारियर्स की सभी से बस एक ही अपील है कि इनके मेहनत को सार्थक करें और 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पात्र लोग जल्द से जल्द कोविड का टीका लगवाएं।
कहां लगवा सकते हैं टीका– टीकाकरण के लिए पूरे जिले में विभिन्न वैक्सीनेशन साइट बनायी गयी है। रायगढ़ शहर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभाटा, मेडिकल कॉलेज रायगढ़, संत माईकल स्कूल, मेडिकल कालेज, भूपदेव स्कूल केवड़ाबाड़ी, पतरापाली सामुदायिक भवन, म्यूनिस्पल स्कूल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा, मंगल भवन कबीर चौक, जतन परिसर जिला पंचायत के पास एवं रेलवे स्टेशन में टीका लगाया जा रहा है। शहर के कुछ निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण किया जा रहा है, जिनमें डॉ.आर.एल.अग्रवाल हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर, जेएमजी मॉर्निंग स्टॉर हास्पिटल, फोर्टिस ओपी जिंदल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल आईव्हीएफ सेंटर, ओपी जिंदल हॉस्पिटल तमनार, मेट्रो हॉस्पिटल एण्ड डाईबिटिक रिसर्च सेंटर, संजीवनी नर्सिंग होम में जाकर टीका लगवाया जा सकता है। इसके अलावा जिले में स्थित सभी प्राथमिक, उप तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल अस्पताल सब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में भी टीका लगाया जा रहा है।
कब लगवा सकते हैं टीका-इन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे के बीच जाकर टीका लगवाया जा सकता है।



