छत्तीसगढ़

निर्माण कार्यों में कोताही स्वीकार्य नहीं, कार्य प्रगति में लाए तेजी : कलेक्टर

सुकमा। जिले में निर्माण कार्यों की महत्ता सबसे अधिक है, संरचना खड़ी होने पर ही उसमें किसी भी प्रकार की सेवा प्रदान की जा सकती है। जिले में चल रहे सभी विकास कार्य को प्राथमिकता दें, तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर हरिस. एस ने यह निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में जिले में चल रही समस्त निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और कार्य प्रगति का संज्ञान लिया। उन्होंने निर्माण कार्यों को क्रियान्वित करने वाली समस्त विभाग जिला निर्माण समिति, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की प्रत्येक कार्य पर विस्तृत जानकारी ली और संबंधित कायर्पालन अभियंता, अभियंता, सहायक अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा की। उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी गति और विगत वर्षों में स्वीकृति प्राप्त कार्यों में अनावश्यक विलंब पर गहरी चिंता जताई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में प्रगतिरत पीडीएस, आंगनबाड़ी, सामुदायिक तथा उपस्वास्थ्य केंद्र, आवासीय भवन, स्कूल, आश्रम तथा अन्य भवन निर्माण सहित सड़क निर्माण, पुल पुलिया निर्माण की भौतिक प्रगति की समीक्षा की और निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा की विभाग सभी निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करे। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई समझौता तथा कार्य में लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी।

कलेक्टर हरिस. एस ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है की बारिश के मौसम में जिन कार्यों को किया जा सकता है, उन्हें आगमी दो माह के भीतर पूर्ण करें। सड़क निर्माण की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता नहीं है, उन्हें जल्द पूरा करें। और जिनमें सुरक्षा व्यवस्था में कोई समस्या हो, तो पुलिस/सुरक्षा बल के माध्यम से उसका निराकरण सुनिश्चित कर, निर्माण कार्य को आगे बढ़ाएं। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की असंतोषजनक प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्माण कार्यों में सुस्त रवैया रखने वाले ठेकदारों पर कड़ी कायर्वाही करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, सेतु निर्माण, पीएमजीएसयाई सहित जिला निर्माण समिति के कायर्पालन अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी, सहायक अभियंता एवं उप अभियंता उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!