छत्तीसगढ़

कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल हटाये गये प्रधान पाठक

जनचौपाल में मिली शिकायत पर हुई कार्रवाई

कोरबा । जनचौपाल में मंगवार को प्रधान पाठक के खिलाफ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडित करने के संबंध में मिली शिकायत पर कलेक्टर संजीव झा ने तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही की है। कलेक्टर झा के निर्देश पर प्राथमिक शाला सुतर्रा में पदस्थ प्रधान पाठक महेत्तर लाल पटेल को मूल पदस्थापना से अन्य जनपद के प्राथमिक शाला में संलग्न किया गया है। जन चौपाल में प्रधान पाठक के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताडना के गंभीर शिकायत प्राप्त हुआ था। इस संबंध में कलेक्टर झा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा प्रधान पाठक को अन्य स्कूल में पदस्थ करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये थे। कलेक्टर के निर्देश पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिये है। उन्होने बताया कि स्कूल की एक अन्य शिक्षिका के विरूद्व गंभीर शिकायत प्राप्त हुआ है। उन्हे भी दूसरे जनपद के प्राथमिक शाला में संलग्न किया गया है। आज आयोजित जनचौपाल में एडीएम विजेन्द्र पाटले, डी.एफ.ओ. कोरबा श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे। जिले वासियों ने अपनी समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर संजीव झा ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। जन चौपाल में आज 130 लोगों ने कलेक्टर झा को अपनी समस्याओं-सुझावों से अवगत कराया। कलेक्टर झा ने संवेदनशीलता के साथ पहल करके नागरिकों की मदद करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने पात्रतानुसार सभी जरूरतमंदो की सहायता कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

मेधावी छात्रा को मेडिकल कोचिंग के लिए मिलेगी सहायता, कलेक्टर झा ने दिये निर्देश- जन चौपाल में आज ग्राम रलिया निवासी सुन्दर लाल खुंटे ने अपनी मेधावी पुत्री को मेडिकल कोचिंग दिलाने में सहायता प्रदान करने के संबंध में कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए। कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए उन्होने बच्ची की पढाई के लिए जिला प्रशासन से मदद मांगी। कलेक्टर झा ने आवेदन पर संज्ञान लेते हुए सुन्दर लाल की पुत्री कुमारी रितु खुंटे के नीट कोचिंग के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक मदद करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिये। जन चौपाल में आज सुराकछार निवासी श्रीमती योगेश्वरी तंवर ने उनके दिवंगत शिक्षक पति के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत की। उन्होने बताया कि उनके पति के स्वर्गवास होने के उपरांत बच्ची के पढाई लिखाई और परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है। कलेक्टर झा ने आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण को समय सीमा में दर्ज करने तथा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये।

जन चौपाल में पांच दिव्यांगजनों को मिला ट्रायसिकल, कलेक्टर का जताया आभार- कलेक्टर संजीव झा की संवेदनशीलता से जन चौपाल में आये पांच दिव्यांगजनों को तत्काल मोटराईज्ड ट्रायसिकल मिल गया। ट्रायसिकल मिलने से दिव्यांगजनों को अब आने जाने में आसानी होगी। साथ ही दूर जाने के लिए किसी का सहारा नही लेना पडेगा। मोटराईज्ड ट्रायसिकल मिलने पर दिव्यांगजनों ने खुशी जताते हुए कलेक्टर संजीव झा का आभार जताया है। अजगरबहार के ग्राम नरबदा निवासी हनुमान सिंह, रिस्दी निवासी नारायण दास महंत, मुडापार निवासी संजय कुमार चौहान, पंपहाउस निवासी दिनेश कंवर एवं बांकीमोंगरा निवासी सुनिता जांगडे को जनचौपाल में मोटराईज्ड ट्रायसिकल प्रदान किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!