
रायगढ़ । जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत तमनार ग्राम पंचायत आमाघाट के पंचायत सचिव रामाधार चौहान को फेसबुक पेज पर अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी किये जाने पर प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में रामाधार चौहान को जनपद पंचायत तमनार में अटैच किया गया है तथा इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।




