छत्तीसगढ़

एसीबी कंपनी वर्कशाप में डकैती करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार…

आरोपियों में विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल

कोरबा। कोरबा की दीपका थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीबी कंपनी वर्कशाप में डकैती करने वाले 8 आरोपियों को 20 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी कंपनी वर्कशाप कसईपाली में कार्यरत सिक्यूरिटी गार्ड अरूण कुमार केरकेट्टा निवासी सिक्यूरिटी बैरक चाकाबुडा थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा ने 2 जुलाई को थाने में एफआईआर दर्ज कराया कि 1-2 जुलाई के दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे यह अपने साथी नंदकुमार के साथ वर्कशाप में डियूटी में था कि उसी समय करीब 5 व्यक्ति वर्कशॉप के पिछले बाउण्ड्री चाल में लगे फैसिंग वायर को काट कर तथा बाउण्ड्री वाल फांदकर अंदर प्रवेश किये। प्रार्थी के द्वारा मना करने पर दो व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी एवं उसके साथी नंदकुमार को चाकू एवं राड दिखाकर डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर उही बिठा दिये। अन्य आरोपी वर्कशॉप के ताला तोड़कर वर्कशॉप के अंदर घुसकर वहाँ पर स्थित इलेक्ट्रिक मोटर 90 केव्ही0 एवं 130 केव्ही में लगे कुल 82 किग्रा० का कॉपर वायर क्वाईल को चोरी कर ले गये। जाते जाते दो आरोपी कृष्णा एवं पुसउ एक दूसरे का नाम लेकर जल्दी चलो कहकर बोल रहे थे, जिससे उसका नाम में सुना हूँ तथा जानता पहचानता हूँ कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबध्द किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई जिस पर से अपराध कायमी बाद लगातार हर स्तर पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पतासाजी की जा रही थी। 3 जुलाई को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि प्रकरण के डकैती करने वाले सभी 5 आरोपी गोबरघोरा जंगल में छिपे है जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल रेड कार्यवाही करने पुलिस टीम गोबरघोरा जंगल रवाना हुई वहाँ मुखबीर के बताये अनुसार जगह पर कुल 8 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पुलिस से लुकते छिपते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमश:

(01) विकेश दास पिता उमेद दास उम्र 24 साल निवासी मढवाढोढा थाना बांकीमोंगरा

(02) रूपेश कंवर पिता स्व० रामप्रसाद कंवर उम्र 19 साल निवासी मढवाढोढा थाना बांकीमोंगरा

(03) पुसउ दास पिता स्व० रामप्रसाद दास महंत उम्र 22 साल निवासी मढवाढोढा स्कूल मोहल्ला थाना बांकीमोंगरा

(04) महेन्द्र नायक पिता रामलाल उम्र 21 साल निवासी सिंधिया कोरबी थाना कटघोरा

(05) कृष्णादास पिता कुलदास उम्र 25 साल निवासी मढवाढोढा थाना बांकीमोंगरा

(06) सागर दास पिता सुकदास उम्र 21 साल निवासी सिंधिया मांझापारा थाना कटघोरा

(07) संतलाल गोंड पिता बुदेल गोंड उम्र 27 साल निवासी बिझरा थाना कटघोरा एवं एक विधि से संघर्षरत बालक उक्त व्यक्तियों से जंगल से छिपे होने का कारण पूछने पर गोल मोल जवाब देने लगे जिसे हिकमत अमली से कडाई से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपराध घटित करना तथा कॉपर वायर की चोरी करना स्वीकार किये। मामले में आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू राड, कटर आदि को विधिवत जप्ती किया गया है। आरोपियो के विरुध्द धारा सदर 395,506,120 (बी) भादवि का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज 3 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में तथा 1 विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय भेजा गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!