
रायगढ़ ।नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा अपने कुल पुरुष को उनके पुण्यतिथि 25 मई शहादत दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित कर विशेष स्मरण के

साथ श्रद्धा सुमन अर्पित की जाएगी । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ.ललित प्रकाश पटैरिया प्रातः 8:30 बजे नंदेली पहुंचकर शहीद पटेल के समाधि स्थल शांति की बगिया में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे । तत्पश्चात 10 बजे से उड़ीसा रोड गढ़उमरिया स्थित विश्वविद्यालय परिसर में यज्ञ एवं शांति पाठ किया जायेगा तथा दोप. 1 बजे से पुण्य स्मरण एवं श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल द्वारा उपस्थित होने की भी सहमति प्राप्त हुई है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल तथा छग बीज निगम के संचालक दिलीप पा पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

विश्व विद्यालय के प्रभारी कुलसचिव प्रकाश कुमार त्रिपाठी के माध्यम से मीडिया प्रभारी सुनील कुमार अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया है कि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय अपने कुल पुरुष नंदकुमार पटेल को उनके पुण्यतिथि के अवसर पर कृतज्ञ भाव के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करेगा जिसमें संपूर्ण विश्व विद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी सहभागिता निभाएंगे । कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया द्वारा विश्वविद्यालय की ओर से एक समिति गठित की गई है जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल छत्तीसगढ़ बीज निगम के संचालाक सदस्य दिलीप पांडेय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल, समाजसेवी डॉ. विवेक बाजपेयी बिलासपुर के साथ विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डिप्टी रजिस्टार प्रकाश कुमार त्रिपाठी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपादन का दायित्व दिया गया है।



