शहीदों का सम्मान राष्ट्र पूजा के समान -भोजराम पटेल


आज देश का नागरिक अथवा देश, प्रदेश सुरक्षित है तो इसका प्रमुख श्रेय भारतीय जवानों, छत्तीसगढ़ पुलिस को है। शहीदों की शहादत के कारण ही देश,प्रदेश का हर नागरिक चैन की नींद सोता है। जान की बाजी लगाकर देश प्रदेश की सरहदों क्षेत्र की सुरक्षा करने वाले जवान का हर जगह सम्मान होना चाहिए।
गरियाबंद से आ रही जानकारी शहीद स्व. कृष्ण कुमार याद में लगाया बरगद पौधा छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीद स्व. कृष्ण कुमार निर्मलकर की याद में उनके गृह ग्राम में पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने पौधारोपण कर शहादत को किये नमन

जिले के कामराज गाँव में पुलिस कप्तान भोजराम पटेल, डीएसपी टीकाराम कंवर, एसडीओपी संजय ध्रुव, रक्षित निरीक्षक उमेश राय एवं थाना प्रभारी छुरा जगत अपनी टीम के साथ पहुँच गांव के वीर सपूत शहीद कृष्ण कुमार निर्मलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर शहादत को नमन किया, माता को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

पुलिस कप्तान पटेल ने कहा कि हम सबके लिए गौरव की बात है कि इस गांव से एक वीर सपूत ने मातृभूमि की सेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर किया है। उनका यह बलिदान हम सभी पर कर्ज़ है। उन्होंने गांव के वृध्द महिलाओं को साड़ी एवं वृध्द पुरुषों को छाता भेंट किया

शहीद कृष्ण कुमार की स्मृति में

आम, सीताफल, काजू, बरगद, नीम समेत 300 पौधे लगाए गए।
पंक्तियां- कोई मिट गया एक चमन के लिए.., कोई मिट गया एक रतन के लिए.., मगर उसकी पूजा हुई है सदा.., जिसने अपनी हस्ती मिटा दी वतन के लिए…। शहीद तो दूसरों के लिए जीते हैं। दूसरों को खुली हवा में सांस दिलाने के लिए जीते हैं। उनके बलिदान का हमें हर हाल में सम्मान करना चाहिए….




