स्वापक औषधि मनः प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसाइयों पर व्यापक और प्रभावी नियंत्रण किया जाए
स्वापक औषधि मनः प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसाइयों पर व्यापक और प्रभावी नियंत्रण किया जाए
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित
जिले में स्वापक औषधि मनः प्रभावी पदार्थों के
अनाधिकृत व्यवसाइयों पर व्यापक और प्रभावी नियंत्रण हेतु कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की मासिक बैठक ऑनलाईन के माध्यम से आयोजित किया गया। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में, डॉ. नेतराम नवरत्न ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला गरियाबंद के द्वारा बैठक रखी गई। जिसमें जिले अंतर्गत अनाधिकृत नशीली पदार्थों के क्रय-विक्रय व उपयोग के नियंत्रण हेतु बैठक में व्यापक चर्चा की गई। नशीली पदार्थों(जैसे गांजा, भांग, कोडिन बेस्ड कफ सीरफ, इत्यादि) के अनाधिकृत व्यवसायियों पर टीम गठित कर औचक निरीक्षण करने व लिप्त पाये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जिसमें समिति के सदस्य श्रीमती मीनाक्षी वैष्णव सहायक औषधि नियंत्रक, औषधि विभाग गरियाबंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, वन विभाग से एसडीओ,जिला आबकारी अधिकारी पी.के. नेताम, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एस.के. सिंह, औषधि निरीक्षक भुवनेश्वर मोहले बैठक में उपस्थित थे।