मिड टाउन ने अपने कार्यकाल के पहले पंद्रह दिनों में ही चार कार्यक्रम करवाने में सफल…




लायन क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी लायन विनोद अग्रवाल (अजन्ता) ने लायन क्लब के सामाजिक सेवा कार्यो पर विस्तार से बच्चो को जानकारी दी। लायन क्लब के सचिव लायन शिव शंकर अग्रवाल ने अपने उदबोधन में बच्चो से आग्रह किया कि अपने परिवार और समाज की उन्नति के लिए एकमात्र रास्ता शिक्षा है जिस पर पूरी ऊर्जा और मन से ध्यान लगाकर पढ़ाई करें । इस कार्यक्रम में सभी छात्र और छात्राओ की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए स्कूल की प्रधान पाठक ने लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । 2022/23 के लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन का जुलाई में यह चौथा सराहनीय कार्य था,जिसमे क्लब के अध्यक्ष लायन आनंद कुमार बेरीवाल सचिव लायन शिव शंकर अग्रवाल गतिविधि संचालक लायन सुभाष अग्रवाल लायन विनोद अग्रवाल, लायन राजेश अग्रवाल मोटू लायन विजय अग्रवाल एवम डॉ. कैलाशनाथ काटजू प्रा.शा.रामभाँठा के शिक्षक, सुश्री गीता उपाध्याय(प्रधान पाठिका)श्रीमती परमिला बाई सिदार(सहायक शिक्षिका)कृष्ण सिदार (सहायक शिक्षक), निरंजनलाल राठिया (सहायक शिक्षक)श्री गजेंद्र प्रसाद बंजारे (सहायक शिक्षक) की गरिमामय उपस्थिति में वितरण कार्यक्रम संचालन सम्पन्न हुआ।



