कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने फसल बीमा प्रचार-प्रसार रथ को दिखाई हरी झण्डी
फसल बीमा के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 15 जुलाई…
रायगढ़।कलेक्टर श्रीमती रानू साहू आज रायगढ़ जिले में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात फसल बीमा का लाभ किसानों को पहुंचाने प्रचार-प्रसार रथ को कलेक्टोरेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के किसानों को फसल बीमा का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए न केवल जागरूक करेगी बल्कि फसल बीमा करवाने की प्रक्रिया भी समझायेगी। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा उपस्थित रहे।
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर भारत का अमृत महोत्सव अभियान के तहत फसल बीमा सप्ताह 01 से 07 जुलाई तक मनाया जा रहा है। इस दौरान यह रथ के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं उद्यानिकी फसल हेतु मौसम आधारित फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2022 अंतर्गत कृषकों के मध्य जागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत कृषकों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। जिले में वर्ष खरीफ 2022 में धान सिंचित, धान असिचिंत, उड़द एवं मूंग फसल अधिसूचित हैं। प्रीमियम राशि धान सिंचित का 880 रुपये प्रति हेक्टेयर, धान असिचिंत का 680 रुपये प्रति हेक्टेयर एवं उड़द फसल का 432 रुपये एवं मूंग फसल का 456 रूपये प्रति हेक्टेयर है, जिसका बीमा राशि क्रमश: 44000, 34000, 21600 एवं 22800 रुपये प्रति हेक्टेयर है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पिछले वर्ष खरीफ 2021 रायगढ़ जिले में 41 हजार 146 किसानों का फसल बीमा किया गया था जिसमे से 22 हजार 492 आवेदकों को फसल की क्षतिपूर्ति राशि 8 करोड़ 31 लाख 32 हजार 950 रूपये का भुगतान उनके खाते में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कराया गया है। फसल बीमा के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है। फसल बीमा योजना के इस रथ रवानगी के अवसर पर एसडीएम खरसिया श्री अभिषेक गुप्ता, उपसंचालक कृषि, सहायक संचालक उद्यान, जिला प्रतिनिधि, एग्रीकल्चर, इंश्योरेंस कंपनी सहित जिला के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।