जिले में अब तक 2 लाख क्विंटल से अधिक धान की हुई खरीदी…उपार्जन केन्द्रों में बढऩे लगी आवक,उठाव भी जारी
उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं श्री सी.एस.जायसवाल ने बताया कि आज 29 वे दिन जिले के 98 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 2 लाख 46 हजार 955 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। धान उपार्जन के साथ उठाव भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया धान बेचने आने वाले किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए केन्द्रों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी केंद्रों में पर्याप्त बारदाने उपलब्ध करवाया गया है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन सहकारी समितियों में किया जा रहा है। जिले के 7 ब्लाकों में 98 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। यहां किसानों के लिए पेयजल और बैठने की सुविधा उपार्जन केंद्रो में की गई है। इस वर्ष शासन द्वारा इस वर्ष किसानों की सुविधा के लिए एप के माध्यम से ऑनलाइन टोकन जारी के साथ मैनुअल की सुविधा दी जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में खरीदी केंद्रों की व्यवस्था की निगरानी के लिए टीम के साथ अवैध धान परिवहन को रोकने चेकपोस्ट के माध्यम से माल वाहक वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही है।