
जोगी कांग्रेस ने रेल्वे को दिया 10 जून तक मांगे पूर्ण का अल्टीमेटम जनहित की मांगे जल्द पूरी नही हुई तो जोगी कांग्रेस करेगी खरसिया में रेल रोको आंदोलन तरूण सिंह ठाकुर अध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा
जोगी कांग्रेस के विधायकों के साथ अब रेल की पटरी पर सीधे लडी जायेगी जनता की
लडाई – अध्यक्ष अजीत जोगी यूवा मोर्चा विधानसभा खरसिया मोनू केसरी
खरसिया। खरसिया रेलवे स्टेषन में विगत कई सालों से कई समस्याएं व्याप्त
है जिसके संबंधों में रेलवे प्रशासन से कई बार निवेदन किया जा चुका है किंतु उसका कोई समाधान नहीं किये जाने से खरसिया की जनता अपने आपको ठगा
हुआ महसूस कर रही है। आम जनता की इस जनहित की 11 सूत्रीय मांगो शीघ्र
निराकरण लेकर जनता कांग्रेस ने डीआरएम के नाम से स्टेशन प्रबंधक को
ज्ञापन सौपते हुए समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं होने पर जोगी कांग्रेस
15 जून 2022 से क्रमबद्ध तरीके से खरसिय रेलवे स्टेशन में आंदोलन करने को
बाध्य होगी। ज्ञापन सौपने वालों में अजीत जोगी युवा मोर्चा जनता कांग्रेस
छ.ग. के लोकसभा अध्यक्ष तरूण सिंह ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष मोनू केसरी,
महासचिव जयकिशन राठौर,सचिव देव कुर्रे, अंशु रात्रे, भूपेंद्र महंत,
शुभम राठौर पिन्टू यादव उपस्थित रहे।
विदित हो कि खरसिया रेलवे स्टेशन में अनेक समस्याएं व्याप्त है जिनमें
खरसिया रेलवे स्टेशन में नये बने मुख्यद्वार पर अवैध तरीके से लटगाये गये
गोपीराम गर्ग द्वार को तत्काल हटाया जाकर मुख्यद्वार को चौडीकरण कर विशाल द्वारा बनाया जावे तथा वहां भारतीय रेलवे को मोनोग्राम लगाते हुए खरसिया छत्तीसगढ़ महतारी के नाम से या छ.ग.के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के नाम का बोर्ड लगाया जावे।
खरसिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.1 2 एवं 3
में कोच डिसप्ले बोर्ड शीघ्र लगाया जावे। खरसिया रेलवे स्टेशन के प्लेट
फार्म क्र.1 में स्थित पुराना टिकट काउंटर के सामने स्थित स्ट्रीट
हाईलाटर लाईट विगत 2 वर्षो से बंद है जिसको तत्काल चालू किया जावे।
क्योंकि उक्त स्ट्रीट लाईट के बंद होने से यात्रियों को रात्रि में भारी
परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खरसिया रेलवे स्टेनन के प्लेटफार्म
क्र.3 हमालपारा की ओर स्थित टिकट काउंटर को शीघ्र प्रारंभ कराया जावे तथा
स्ट्रीट लाईट को तत्काल चालू किया जावे। खरसिया रेलवे स्टेशन में
कोविड-19 के लाॅकडाउन समय से मोटर सायकल पांर्किग बंद है जिसे तत्काल
चालू कराया जावे। नये टिकट काउंटर के सामने नवनिर्मित सुलभ शौचालय जो कि
बंद पड़ा हुआ है को तत्काल चालू कराया जावे। खरसिया रेलवे स्टेशन में
पहाडनुमा बने सीढि को तत्काल तोड़कर दुसरा सुविधाजन सीढी बनाया जावे।
खरसिया रेलवे स्टेशन में कई सालों से बंद पडे पार्सल बुकिंग को तत्काल
प्रारंभ कराया जावे। खरसिया रेलवे स्टेशन में सभी एक्सप्रेस एवं
सुफरफास्ट एक्सप्रेस टेनों का ठहराव प्रारंभ कराया जावे। खरसिया रेलवे
स्टेशन के प्लेट फार्म में शीघ्र ही शेड निर्माण कराया जावे। खरसिया
रेलवे स्टेषन में शहर की निर्मित पहाड़नुमा सीढी के पास नया प्लेटफार्म
बनाया जावे। आम जनता की इस जनहित की 11 सूत्रीय मांगो शीघ्र निराकरण लेकर
जनता कांग्रेस ने डीआरएम के नाम से स्टेषन प्रबंधक को ज्ञापन सौपते हुए
समस्याओं का षीघ्र निराकरण नहीं होने पर जोगी कांग्रेस 15 जून 2022 से
क्रमबद्ध तरीके से खरसिय रेलवे स्टेशन में आंदोलन करने को बाध्य होगी।
जनता कांग्रेस के नेता तरूण सिंह अन्य राजनीतिक दलो पर आरोप लगाते हुए कहा
कि खरसिया की जनता के जनहित के मुद्दो से कोई सरोकार नहीं है।
रायगढ़ लोकसभा की सांसद पार्टी की दौरा कार्यक्रम आकर पार्टी नेताओ के साथ फोटो खिचवा कर चली जाती है किंतु कभी भी खरसिया रेलवे स्टेशन की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं देती है। इसलिये रायगढ़ सांसद को अपने पद पर रहने का कोई हक नहीं है उन्हें तत्काल
इस्तीफा दे दना चाहिए।




