विरहोर समाज के व्यक्तियों को मिला व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र
रायगढ़। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कलेक्टर भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल, छोटे मुड़पार खरसिया के दो मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 90.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले छात्र त्रिलोचन राठिया पिता भारत कुमार, निवासी ग्राम-नवाडीह घरघोड़ा और 10 वीं बोर्ड परीक्षा में ही 90.67 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्र मनुराम सिदार पिता प्रहलाद सिदार, निवासी ग्राम-करमगा लैलूंगा ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा उत्कृष्ट अंकों से प्राप्त कर अपने गांव तथा एकलव्य स्कूल का नाम रोशन किया है। कलेक्टर सिंह ने दोनों छात्रों से आगे की कक्षा में और अच्छी पढ़ाई करते हुये इनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें टे्रक शूट भी प्रदान किया।
कलेक्टर सिंह ने वन क्षेत्रों में वर्षाे से निवास करने वाले विरहोर समाज के श्री राजेश विरहोर को 0.446 हेक्टेयर और पंचराम विरहोर को 0.904 हेक्टेयर का व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र प्रदान किया। दोनों व्यक्तियों ने खुशी जाहिर करते हुये राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडीएम राजेन्द्र कटारा, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जितेन्द्र कुमार गुप्ता, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार भारद्वाज उपस्थित थे।