रायगढ़

निर्माण, विकास कार्यो के लिए फंड की कमी नहीं – उमेश 

निर्माण व विकास कार्यो के लिए फंड की कमी नहीं – उमेश

मंत्री के सहज सरल व्यक्तित्व से प्रभावित हुए ग्रामीण

अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोतरा पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को गांव की महिलाओं ने मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और इन समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल करने का आग्रह किया तो मंत्री उमेश पटेल ने इसे गंभीरता से लेते हुए सरपंच श्रीमती गंगोत्री बघेल को न केवल आवश्यक दिशा निर्देश दिया बल्कि यह आश्वस्थ भी किया कि वे निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए फंड की चिंता ना करें आप ईमानदारी से कार्यों को पूरा करें हम आपको फंड की कमी नहीं होने देंगे । मंत्री के आश्वासन से जहां ग्रामवासियों के चेहरे खिल गए वही उनके मन में यह विश्वास भी जगा कि उमेश पटेल भले ही पूरे प्रदेश के लिए एक मंत्री हैं लेकिन खरसिया विधानसभा क्षेत्र के गांव के लिए तो अपने लाडले दुलारे विधायक ही हैं। यह भाव तब आया जब मन्त्री उमेश ने सहकारी समिति कोतरा के सामने एक दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आपस मे बैठकर आम जनता से चर्चा कर रहे थे और गांव की महिलाएं उनके पास अपनी समस्या लेकर पहुंच गई जिस पर उन्होंने तत्काल निराकरण हेतु आश्वासन दिया। अपने क्षेत्र में विधायक के साथ साथ एक कुशल नेतृत्वकर्ता मंत्री के रूप में उमेश पटेल जन भावनाओं को सम्मान करने में अग्रणी रहकर अपनी भूमिका निभा रहे हैं वही आम जनों के बीच अपनी सहज भाव, मिलनसार व्यक्तित्व और व्यवहारिक छवि से जनमानस में विशेष लोकप्रिय भी हो रहे हैं । मंत्री उमेश पटेल के साथ उनके करीबी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता निराकार पटेल, नवीन पटेल बनसिया, लक्ष्मी नारायण पटेल गेजामुडा तरकेला सरपंच सोहन पटेल तथा ग्राम पंचायत कोतरा के प्रतिष्ठित जन भारी संख्या में उपस्थित थे ।
◆शोक संतप्त योगेंद्र गुरुजी परिवार को बंधाया ढांढस :

ग्राम कोतरा निवासी प्रतिष्ठित गौटिया फूलचंद पटेल के निधन पर मंत्री उमेश पटेल उनके दसकर्म अवसर पर स्वर्गीय फूलचंद पटेल के पुत्र द्वय योगेंद्र पटेल सेवानिवृत्त शिक्षक एवं रामकुमार पटेल के साथ उनके परिवारजनों से भेंट कर शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया मंत्री पटेल ने कहा कि स्वर्गीय फूल चंद पटेल मेरे अत्यंत प्रिय एवं सम्मानित जनों में शामिल थे मुझे उनका हमेशा ही प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा। उमेश पटेल ने स्वर्गीय आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्व.आत्मा की शांति व सद्गति हेतु परमपिता से प्रार्थना की ।
Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!