मेटाडोर वाहन में लोड़ 2 टन अवैध कबाड़ कोतरारोड पुलिस के कब्जे में
रायगढ़। नव पदस्थ थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब के साथ कबाड़ के काले धंधे में संलिप्त कारोबारियों पर लगाम लगाना शुरू कर दिया गया है ।
आज सुबह जब पुलिस अधीक्षक समेत सभी आला अधिकारी एवं कर्मचारी नवनिर्मित थाना भवन चक्रधरनगर एवं नवीन थाना केडार के शुभारंभ कार्यक्रम में व्यस्त थे । इसी बीच उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से मेटाडोर वाहन में पूंजीपथरा (तराईमाल) की ओर कबाड़ अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है । थाना प्रभारी कोतरारोड चमन सिन्हा द्वारा थाने के स्टाफ को विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी करने का निर्देश दिये । तभी दोपहर ए.एस.आई अर्जुन चंद्रा के हमराह स्टाफ ने मेटाडोर वाहन क्रमांक सीजी 13 AK-2294 को कलमी डीपापारा रेलवे फाटक के पास आते हुए रोके । वाहन को चेक करने पर वाहन में लोहे के एंगल, वाहनों के पुर्जे आदि रखे थे जिसका वजन करीब 2 टन कीमती 20,000 का था । चालक रतन झा पिता स्वर्गीय राम नारायण झा उम्र 51 वर्ष निवासी सांगीतराई डीपापारा चौकी जूटमिल थाना कोतवाली ने ओडिसा से कबाड़ खरीदकर तराईमाल बेचने जाना बताया । जिससे मेटाडोर में लोड माल के संबंध में कागजात की मांग करने पर कोई कागजात पुलिस को नहीं दिखाया । कोतरारोड पुलिस वाहन को मय माल आरोपी के साथ थाने लाई । आरोपी वाहन चालक रतन झा के विरुद्ध 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही की गई है । वाहन चालक से कबाड़ किससे खरीदकर लाया तथा किसे बेचने जा रहा था इस संबंध में पूछताछ किया गया है, जिस पर आगे वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।