अपराधछत्तीसगढ़

अंतर्राज्यीय तस्कर गांजा के साथ गिरफ्तार…

रायपुर । एसएसपी ने नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों व एण्टी क्राईम और सायबर यूनिट की टीम की तरफ से मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

04 जून को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई। थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत पचपेढ़ी नाका स्थित ओव्हर ब्रीज के नीचे एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को गांजा तस्कर को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए व्यक्ति को पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अमन कुमार मिश्रा निवासी नई दिल्ली का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी अमन कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 15 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 358/22 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा को कोण्डागांव से लाकर गोंदिया महाराष्ट्र ले जाना बताया गया है, जिस संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ करते हुए इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

पुलिस ने मामले में आरोपी अमन कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक अमित बेरिया थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि. मोहम्मद जमील, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. तुकेश निषाद एवं थाना टिकरापारा से सउनि. इन्द्र कुमार आडिल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!