भूमि की नीलामी 20 अगस्त को जनपद पंचायत पुसौर के सभाकक्ष में
रायगढ़। ग्राम छातामुरा (कबीर चौक से छातामुरा बाईपास चौक मार्ग से लगकर)तहसील पुसौर जिला-रायगढ़ में स्थित भूमि खसरा नंबर 73/1 रकबा 1.380 हे.में से 40&40=5600 वर्गफीट शासकीय जो मिसल वर्ष 1924-25 में घास एवं अधिकार अभिलेख वर्ष 1954-55 में (छोटे झांड़ के जंगल)मद में राजस्व अभिलेख में दर्ज है। जिसे छ.ग.शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर के निर्देशानुसार निर्धारित कर बाजारमूल्य का 102 प्रतिशत के अनुसार नीलामी कराया जाकर भूमिस्वामी पट्टा प्रदाय किया जाना है।
तहसीलदार पुसौर ने जनसामान्य को सूचित करते हुए कहा है कि उक्त भूमि के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वे 17 अगस्त 2020 को तहसील कार्यालय पुसौर में उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है तथा उक्त भूमि की नीलामी 20 अगस्त 2020 को दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत पुसौर के सभाकक्ष में की जाएगी।