छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा, महिला दिवस के दिन सरकार फ्री में बांटेगी रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच के पास

रायपुर – के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिला दिवस के दिन महिलाओं को फ्री में एंट्री मिलेगी। इसकी घोषणा शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। उन्होंने कहा- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को 8 मार्च को रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज के आयोजित मैच का पास निःशुल्क मिलेगा। जिला प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। रायपुर के प्रमुख चौराहों से नि:शुल्क बसों का भी इंतेजाम किया जा सकता है जो कि महिलाओं को स्टेडियम तक लेकर जाएंगी।

तस्वीर रायपुर की है। रोड सेफ्टी सीरीज के पहले दिन लोगों ने इस तरह से चेहरों पर तिरंगा बनवााया था।
तस्वीर रायपुर की है। रोड सेफ्टी सीरीज के पहले दिन लोगों ने इस तरह से चेहरों पर तिरंगा बनवााया था।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ल्ड सीरीज में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैण्ड, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज कुल छः देशों की लीजेंड्स टीम भाग ले रही है। इस वर्ल्ड सीरीज में 17 मार्च को पहला और 19 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल तथा 21 मार्च को फाइनल मैच होगा।

महिलाओं को स्टेडियम में फ्री एंट्री को लेकर रायपुर के जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
महिलाओं को स्टेडियम में फ्री एंट्री को लेकर रायपुर के जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

8 मार्च को मुकाबला इनके बीच
8 मार्च सोमवार के दिन श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने होगी। साउथ अफ्रीका की टीम में मोर्न वान, क्रूगर, जौंटी रॉड्स, जस्टिन केंप, अल्वीरो पीटरसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। श्रीलंका लेजेंड्स (प्लेइंग इलेवन): तिलकरत्ने दिलशान (c), सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा (w), चमारा सिल्वा, रसेल अर्नाल्ड, फ़रवीज़ महारोफ, चिंतामह जयसिंघे, नुवान कुलसेकरा, रंगना हेराथ, अजंता मेंडिस, धम्मिका प्रसाद शामिल हैं ।

स्टेडियम में इन चीजों को ले जाने पर है पाबंदी

  • रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शराब, बीड़ी सिगरेट, गुटका,तंबाकू, माचिस, लाइटर्स एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ।
  • पानी की बोतल, टिफिन, वाद्ययंत्र कुर्सी स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा अग्नियास्त्र, पटाखा, चाकू ,कटार तलवार ,कैची ,काटने वाले तेज धारदार हथियार अन्य खतरनाक वस्तु ।
  • खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर), कांच का कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, लेडीस बैग, कागज का पैकेट।
  • लैपटॉप, हैंडीकैम कैमरा, लेजर लाइट, लाइट पेन, पेंसिल खेलने वाले गेम, रॉड, रेडियो, जानवर ,प्रचार उत्पादन सामग्री, आदि ।

पिछली बार कोरोना का पड़ा था असर
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरूआत पिछले साल हुई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था और इसके चार मैचों का ही आयोजन हो सका था। इंडिया लीजेंड्स ने उस समय टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी और लगातार दो मैच जीते थे। इंडिया लीजेंड्स को इस मुकाबले में भी जीत का दावेदार माना जा रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!