खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

लोगों को जागरूक करेगा ‘एक रक्षा सूत्र मास्क का’ अभियान

✍ प्रवीण चतुर्वेदी@ खरसिया

वैसे तो हमारे देश प्रदेश जिला में हर दिन अनेक तरह के अभियानों की शुरुआत की जाती है जिनमें से कुछ धरातल पर आने से पहले ही दम तोड़ देते हैं, कुछ दो-चार दिन या हफ्ते चलने के बाद बन्द हो जाते हैं तो वहीं कुछ अभियान ऐसे भी होते हैं जिसे लोग हाथों-हाथ लेते हैं जिससे ये न केवल सफल होते हैं बल्कि ऐसे अभियान सालों तक लोगों दिलों दिमाग में अमीट छाप छोड़ जाते हैं।

ऐसा ही एक अभियान “एक रक्षा सूत्र मास्क का” आजकल चर्चा में है। यह रायगढ़ जिला पुलिस का एक अनुकरणीय अभियान है जिसके तहत रक्षाबंधन के पावन अवसर पर न केवल भाइयों द्वारा बहनों को, दोस्त द्वारा अपने दोस्तों को, अपने परिजनों, जान-पहचान वालों को या यह कहें कि हर किसी को उपहार में मास्क देने के लिए लोगों को प्रेरित करने का बीड़ा रायगढ़ जिला पुलिस ने उठाया है। इसके तहत जिले के शहरों सहित सुदूर ग्रामीण अंचलों में भी मास्क वितरण कराया जाएगा। यह अभियान एक पंत दो काज को भी चरितार्थ करेगा क्योंकि इससे एक ओर जहाँ लोगों में इस महामारी के दौरान सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर लोग जब एक दूसरे को मास्क का उपहार देंगे तो उनमें आपसी प्रेम और भाईचारा भी बढ़ेगा जो बहुत बड़ी बात है। यही इस अभियान की खास बात है और इसी वजह से लोग स्वेच्छा से इससे जुड़कर इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं।

वैसे तो किसी त्योहार में और खासकर भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर तो उपहार देने की परम्परा काफी पुरानी है परंतु पिछले कुछ दशकों से अब हर त्योहार की तरह राखी का पर्व भी फीका पड़ता जा रहा है और धीरे-धीरे यह परंपरा भी दम तोड़ती नज़र आने लगी है और जो लोग अब भी इसका पालन कर रहे हैं उनमें से अधिकांश डिजिटल तरीके से बहनों को उपहार देने लगे हैं। इस स्थिति में जिला पुलिस के इस अभियान से एक बार फिर उपहार की यह परिपाटी धरातल पर दिखेगी और त्योहार के बहाने लोगों में प्रेम भी बढ़ेगा। इस दिन जिले में लाखों की संख्या में मास्क वितरण किया जाएगा।

इस वैश्विक महामारी के दौर में सबसे पहली सुरक्षा है मास्क लगाना परन्तु अधिकतर यह देखा जा रहा है कि लोग मास्क लगाने में भी लापरवाही कर न केवल खुद बल्कि अपने परिवार को और समाज को भी मुसीबत में डाल रहे हैं। लोगों में मास्क लगाने के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले के संवेदनशील पुलिस कप्तान ने इस अभियान के तहत रक्षाबंधन के दिन मास्क वितरण करने की पहल करते हुए जनसहयोग की अपील की और देखते ही देखते जिले के सामाजिक संगठनों और युवा समाजसेवियों ने इसमें अपनी सहभागिता देनी शुरू कर दी है जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अनुकरणीय अभियान जरूर सफल होगा।

छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के

दिनचर्या में ग्रीन चर्या की तरह ही इस अभियान की चर्चा पूरे प्रदेश में जोरों पर है और लोग मुक्तकंठ से रायगढ़ जिला पुलिस के इस अभिनव पहल की सराहना कर स्वमेव इससे जुड़ते जा रहे हैं जिससे यह अनुकरणीय अभियान निश्चित रूप से सफल होगा। यह अभियान वास्तव में सराहनीय है और इसके लिए जिला पुलिस कप्तान सहित उनके टीम के सभी सदस्य साधुवाद के पात्र हैं।

AD

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!