

आज दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 49 खून से लाल हो गया, तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहनो के चलने से कोरबा जिला के तिलकेजा खैरभाठा मोटरसाइकिल सवार 2 युवक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं.

भुपदेवपुर पुलिस से मिली जानकारी ग्राम किरितमाल नावापारा पूर्व के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग 49 के पास ढलती दोपहरी में एक अज्ञात वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार 2 युवक को जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए, खून लथपथ देख एन एच मे गुजर रहे

चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने मानवता परिचय देते रूके और भुपदेवपुर थाना प्रभारी अमित शुक्ला को दुर्घटना कि जानकारी दे ही रहे थे कि सूचना पर डायल 112 तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंची, घायलों को जिला हास्पिटल भेजा गया,जीवन और मौत बीच संघर्ष कर रहे हैं युवक

वही खबर लिखे जाने तक दुर्घटनाकारित वाहन के पता तलाश मे आस-पास मे लगे सीसीटीवी खंगालने मे भुपदेवपुर थाना प्रभारी अमित शुक्ला दल बल के साथ जुटे है।

जिस तत्परता मानवता के साथ भुपदेवपुर पुलिस के आर. मिनकेतन पटेल, गिरधारी खड़िया ,सुमित उरांव ने अपने नैतिक जिम्मेदारी के साथ हास्पिटल पहुचाएं घटना स्थल पर उपस्थित लोगो ने भूरि भूरि प्रशंसा किए…
दुर्घटना किन परिस्थितियों मे हुआ जांच में जुटी भुपदेवपुर पुलिस…




