
खरसिया: बिजली विभाग द्वारा समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि लोढाझर सबस्टेशन से दिनांक 23 मई 2025, शुक्रवार को सुबह 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रक्सापाली फीडर में प्री-मानसून ट्री कटिंग कार्य किया जाएगा।

इस कारणवश रक्सापाली,कुर्रुभांठा,बड़े जामपाली और नहरपाली ग्रामों में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।

विभाग से मिली जानकारी अनुसार यह कार्य मानसून पूर्व सुरक्षा एवं रख-रखाव के मद्देनज़र किया जा रहा है। समय में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन भी संभव है। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।




