जिले के सभी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो-कलेक्टर श्री भीम सिंह
रायगढ़ । कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में बीज और खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिले में खरीफ फसल (धान) की बोनी 92 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है और खाद का वितरण भी 85 प्रतिशत पूरा हो गया है और किसानों को वितरित अमानक बीज बदलकर दूसरा बीज का वितरण किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिन संस्थानों से अमानक बीज प्राप्त हुये है, विभाग के उच्च अधिकारियों को उन संस्थानों के विरूद्ध कार्यवाही करने के प्रस्ताव भेजने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले में अधिकतर क्षेत्रों में खरीफ फसल की बोनी पूर्ण हो चुकी है। कृषि विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को उनकी मांग के अनुरूप समय पर यूरिया तथा अन्य खाद उपलब्ध होता रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी निर्देशित किया कि जिले के छोटे-बड़े सभी किसानों को समानता से खाद वितरित किया जाये और ऐसी व्यवस्था रहे कि जिले के किसानों में असंतोष न हो। बैठक में कृषि विभाग तथा बीज, खाद वितरण से संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।