हाइवा की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत, श्याम इस्पात की अंदर हुई घटना…आरोपी वाहन चालक मौके से 9-2-11… पूंजीपथरा पुलिस मौके पर…
हाइवा की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत,श्याम इस्पात की अंदर हुई घटना…आरोपी वाहन चालक मौके से 9-2-11… पूंजीपथरा पुलिस मौके पर…
रायगढ़ जिले में सड़क हादसों का सिलसिला है कि थमने कि नाम नहीं ले रही है लगातार सड़क दुर्घटनाओं से लोगों की जान जा रही है ,सड़क हो या कल कारखाने हर जगह रफ़्तार लोगो की जिंदगियां छीन रही है ,इसी कड़ी में आज अल सुबह एक ऐसा दुखद दुर्घटना पूंजीपथरा श्याम इस्पात प्लांट के अंदर सायडिंग में एक मजदुर हाईवा ट्रक के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह 06:30 बजे की बताई जा रही है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक गुलाब सिंह राठिया मजदूरी का कार्य करता था जो आज सुबह प्लांट फील्ड पर था उसी वक्त हाईवा गाड़ी को वाहन चालक बैक कर रहा था तभी वाहन चालक के लापरवाही के कारण गुलाब सिंह राठिया निवासी तरकेला, छाल हाईवे के चपेट में आ गया और पूरी तरह से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रायगढ़ भेजा गया परतु इलाज के पूर्व ही उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उधर वाहन चालक घटना को अंजाम देकर मौके से9-2-11 हो गया है, पुलिस मामले की जाँच में जुटा पूँजीपथरा पुलिस आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर होना बताया जा रहा है।
पूरी जानकारी मिलने पर अपडेट की जाएगा।