आध्यात्मख़बरें जरा हटकरखरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़विविध खबरें
गौशाला खरसिया में होगा भव्य गोपाष्टमी मेले का आयोजन…
प्रातः 07 बजे से शाम 07 बजे तक होगा गो पूजन आरती प्रसाद वितरण
यूं तो हमारा नगर धर्म-कर्म,व्यापार-व्यवसाय नैतिक राजनैतिक के अनेकों उतार-चढ़ाव को देखा…धार्मिक नगरी खरसिया में स्थित श्री मदन मोहन गौशाला में प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी 12 नवम्बर शुक्रवार को भव्य गोपाष्टमी मेला का आयोजन दोपहर 03 बजे से रात्रि 08 बजे तक किया जा रहा है।
जिसमें मुख्य अतिथि अशोक मोदी जी फाउंडर अध्यक्ष श्री कृष्ण सेवा समिति, कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन, प्रसिद्ध उद्योगपति,समाजसेवी, एवं गौ सेवक, कोरबा तथा विशिष्ट अतिथि गिरिधर गुप्ता सुनील शर्मा बजरंग अग्रवाल एलआर होंगे प्रतिवर्ष कार्तिक सुदी अष्टमी को गौ पूजा का पर्व गोपाष्टमी मनाया जाता है।
इस वर्ष भी श्री मदन मोहन गौशाला में गोपाष्टमी पर्व एवं मेला के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। गौशाला की साफ सफाई कर रंग रोगन किया जाकर गौशाला को सजाया संवारा गया है।
गौशाला में प्रतिवर्ष गौ पूजन पर्व मनाया जाता है इस वर्ष भी प्रातः 07 बजे से शाम 07 बजे तक गो पूजन आरती प्रसाद वितरण किया जाएगा इस अवसर पर विशाल जन्माष्टमी मेले का आयोजन भी किया गया है जिसका बडी संख्या में लोग आनंद उठाते हैं। यहां यह बताना लाजमी होगा कि जब से खरसिया के युवाओं की टीम ने गौशाला का प्रबंधन संभाला है तब से मदन मोहन गौशाला नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। इस वर्ष 12 नवम्बर शुक्रवार को गौ पूजन पर्व एवं भव्य गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए 1 सप्ताह पूर्व से ही युवाओं की टीम गौशाला के प्रांगण ,गौठान की साफ सफाई एवं रंगरोगन कर गौशाला को सजाने संवारने में लगी हुई है। विगत कई वर्षों से गौ माता की सेवा सुचारु रुप से संचालित की जा रही है जिसके कारण उच्च कोटि का दाना, हरित घास, चिकित्सकीय देखरेख से गौ की मृत्युदर निम्नतम रही और दूध का उत्पादन, वितरण उत्तरोत्तर संतोषजनक रूप से बढ़ रहा है ।
इस वर्ष गोपाष्टमी में विशाल मेले का आयोजन प्रति वर्ष की भाति किया जा रहा है। मेले में झूले,चाट के ठेले,गुब्बारे,होटल लगाये जायेंगे, कार्यकारिणी समिति ने समस्त नगर एवं ग्रामवासियों से गोपाष्टमी मेला में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित गौ दर्शन गौ पूजा एवं मेला का आनंद उठाने की अपील की है। इसके साथ ही 13 नवंबर 2021 दोपहर 12:00 बजे भंडारा रूपी प्रसाद का आयोजन किया गया है समिति द्वारा सभी गौ भक्तों से परिवार और इष्ट मित्रों सहित पधार कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया गया है