पीसीसी प्रमुख के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
0-कांग्रेस ने कहा, राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास
0-कांग्रेस ने की राष्ट्रपति से की तत्काल हस्तक्षेप की मांग
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में आज कांग्रसे के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जिस तरह से राजस्थान में कांग्रेस की निर्वाचित सरकार को अलोकतांत्रिक तरीके से अस्थिर करने का कृत्य किया जा रहा है, इस पर तत्काल संज्ञान लिया जाए।
राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान में लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित कांग्रेस के लोकप्रिय अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को जिस तरह से गिराने का कुचक्र भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से किया जा रहा है वह अलोकतांत्रित तथा संवैधनिक मूल्यों की हत्या करने के समान हे। देश में सत्ता के लिए जिस तरह की संस्कृति को जन्म दिया जा रहा है वह अक्षम्य है। इसका हम कांग्रेसजन कड़ा विरोध करते हैं।
देश के विभिन्न राज्यों मध्यप्रदेश, कनार्टका, गोवा, मणिपुर, मेघालय के पश्चात राजस्थान में जिस तरह से भाजपा के कुसित रणनीति से विषम स्थिति उत्पन्न की जा रही है तथा लोकतांत्रिक व संवैधानिक मूल्यों की हत्या कर भाजपा की सरकार बनाने का उपक्रम किया जा रहा है वह देश, देशवासियों एवं प्रजातंत्र के लिए घातक है। जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा है कि संवैधानिक और प्रजातांत्रिक ढांचों को बनाए रखने राजस्थान में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए तथा अलोकतांत्रिक कृत्य पर रोक लगाते हुए प्रकरण में हस्तक्षेप करें। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, गिरीश देवांगन, राजेंद्र तिवारी, रामगोपाल अग्रवाल, चंद्रशेखर शुक्ल, जितेेंद्र साहू, शैलेष नितिन त्रिवेदी, गिरीश दुबे, उद्धव राम वर्मा शामिल थे।