रायपुर
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में पूरे प्रदेश के नागरिक आमंत्रित
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में पूरे प्रदेश के नागरिक आमंत्रित
रायपुर 26 दिसम्बर2019/ रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कल 27 दिसम्बर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 28 जिलों के नागरिक आमंत्रित है। राज्य में पहली बार हो रहे इस महोत्सव में देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित 7 विभिन्न देशों के कलाकार भाग ले रहे है।
कलेक्टर रायपुर डॉ एस भारती दासन ने बताया कि इस महोत्सव में नागरिक बिना आमंत्रण पत्र के प्रवेश कर सकते है।
प्रवेश के लिए आमंत्रण पत्र की जरूरत नही है। ‘पहले आओ पहले पाओ ‘की तर्ज पर नागरिक महोत्सव मैदान में आप अपना स्थान ले सकते है।