दिनांक 31.05.2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा गैर आवासीय खेल अकादमियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को खेलकिट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर खेल सचिव नीलम नामदेव एक्का, खेल संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी रूस्तम सारंग,अजयदीप सारंग, एथलेटिक संघ के सचिव आर.के पिल्लई उपस्थित रहे।
रायपुर में हाॅकी एवं तीरंदाजी खेल की गैर आवासीय अकदमी का संचालन सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम रायपुर में, एथलेटिक एवं फुटबाॅल खेलों की गैर आवासीय अकादमी का संचालन स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में किया जा रहा है। हाॅकी अकादमी के 21 बालक एवं 14 बालिकाओं, तीरंदाजी अकादमी के 07 बालक एवं 02 बालिकाओं, एथलेटिक अकादमी के 03 बालक एवं 05 बालिकाओं तथा बालिका फुटबाॅल अकादमी के 31 बालिकाओं, इस प्रकार कुल 83 खिलाड़ियों को खेल किट वितरित किया गया। गैर आवासीय खिलाड़ियों को इसके अतिरिक्त एकरूप खेल परिधान, छात्रावृत्ति, बीमा, चिकित्सा व्यय, स्वल्पाहार भत्ता एवं प्रतियोगिताओं में शामिल होने हेतु यात्रा व्यय आदि की सुविधा भी खेल संचालनालय उपलब्ध करा रहा है।
अकादमी में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों को राज्य के दल के रूप में मान्यता प्रदान करते हुए उन्हें फेडरेशन/खेल संघों द्वारा आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता भी सुनिश्चित करायी गई है।
इस अवसर पर खेल सचिव नीलम नामदेव एक्का ने सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित किया और उन्हें खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी आगे बढ़ने के लिये शुभकानाएं दिये।
खेल संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुये खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी ने अपने अनुभव खिलाड़ियों साथ सांझा किये। खेल विभाग के संयुक्त संचालक प्रणव सिंह ने आभार व्यक्त किया ।