पीताम्बर पटेल,सुमत राम साहु का एक मधुर संबंध स्थापित का सफल प्रयास

गुरदा में चलित थाना पीताम्बर पटेल एसडीओपी,सुमत राम साहु थाना प्रभारी खरसिया का एक मधुर संबंध स्थापित का सफल प्रयास


रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से मिलें निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्ग दर्शन में आम जनता एवं पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित करने एवं जिले के सभी गांवों में पुलिस की सक्रिय और प्रभावी उपस्थिति एवं सूचना तंत्र को प्रभावी ढंग से विकसित करने के उद्देश्य से पुलिस हर थाना व चौकी क्षेत्र में सप्ताह में दो बार चलित थाना का नियमित रूप से आयोजन कर रहे है। इसी कड़ी में खरसिया थाना क्षेत्र के गुरदा में पीताम्बर पटेल एसडीओपी, सुमत राम साहु प्रभारी एवं सरोजनी राठौर, शंकर सिंह क्षत्रिय, राजेश राठौर थाना स्टाफ के द्वारा चलित थाना का आयोजन किया गया। चलित थाना में पंचायत के सरपंच विषभर राठिया एवं उसके आश्रित ग्राम के पंच व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। एसडीओपी पटेल ने ग्रामीणो से ठेठ छत्तीसगढ़ी में म चर्चा करते हुए उन्हें उद्योगों के आने अन्य प्रदेश के लोग, वाहनों के आवागमन के कुछ अपराधीक सोच विचार के व्यक्तियों का भी आना जाना होता हैं गांव के लोग सीधे साधे रहते हैं ऐसे लोगों के प्रलोभन दिखावे झूठे सपनों के झांसे में आ जाते हैं के साथ अन्य मानव तस्करी के दुष्प्रभाव एवं सूदखोरी गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात कही। सुमत राम साहु थाना प्रभारी खरसिया का खरसिया गांव में अवैध शराब, जुआ, सट्टा या अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक रहने की समझाइश भी दी गई। चलित थाना में एसडीओपी, थाना प्रभारी द्वारा ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले गांवों में शासन की संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को प्राप्त होने एवं अन्य विभाग से संबंधित सहायता या कार्य की जानकारी भी गांव वालों से ली गई।

चलित थाना में एसडीओपी पटेल ने ग्रामीणों को बताया कि आप अपने एटीएम या फिर किसान क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड गलती से भी किसी को ना बताएं। यदि आपके मोबाइल फोन पर कॉल कर कोई यह बोलता है कि आपका एटीएम लॉक हो गया तो उसके झांसे में ना आए क्योंकि बैंक के कर्मचारी कभी भी फोन पर एकाउंट के संबंध में उपभोक्ताओं से बात नहीं करते हैं। उन्होने बताया कि आप फोन पर किसी को भी अपना पासवर्ड ना बताएं नहीं तो ठगी के शिकार हो सकते हैं।

ठगी व मानव तस्करी को लेकर आगाह – कार्यक्रम में चिटफंड कंपनियों की जानकारी दी और बताया कि अगर कोई आपको पैसे डबल करने की बात कहकर रुपए मांगता है तो यह चिडफंड कंपनी का एजेंट हैं ऐसे लोगों के बहकावे में ना आएं। थाना प्रभारी ने मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सबके सहभागिता की बातें कही और ग्रामीणों से कहा किसी भी हाल में नाबालिगों को कमाने के लिए किसी के साथ भी बाहर ना भेजें नहीं तो परेशानी होगी।



