छत्तीसगढ़

रेडियो जनदर्शन में काल कर बतायी समस्या तो समाधान के लिए मौके पर पहुंचे कलेक्टर भीम सिंह

नगर निगम शॉपिंग काम्प्लेक्स में नियमित सफाई और पेयजल व्यवस्था के दिये निर्देश

रायगढ़। रेडियो जनदर्शन के कार्यक्रम के दौरान एक कॉलर ने फोन कर कलेक्टर श्री भीम सिंह को नगर निगम काम्प्लेक्स में नियमित सफाई और पेयजल के अभाव की समस्या बतायी। कलेक्टर श्री सिंह रेडियो जनदर्शन का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तत्काल एस पी आफिस के बाजू में स्थित नगर निगम की शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने काम्प्लेक्स के सारे फ्लोर्स का निरीक्षण किया और दुकान चलाने वाले व्यापारियों से काम्प्लेक्स की समस्याओं के संबंध में चर्चा की और उनके निराकरण के दिशा निर्देश दिये। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा भी साथ रहे।

कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान काम्प्लेक्स में शौचालयों की साफ सफाई करवाते हुए पानी की व्यवस्था कर फिर से उपयोग लायक बनवाने के निर्देश दिए। जिससे यहां दुकान चलाने वालों के साथ खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहकों को भी सुविधा हो। इसके साथ ही उन्होंने पूरे काम्प्लेक्स की रोजाना साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने बारिश में दूसरे और तीसरे तल में पानी भरने की समस्या के बारे में भी बताया। जिसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने छत पर जाकर निर्माण कार्य का मुआयना किया। उन्होंने ईई नगर निगम को छत की प्रूफिंग और जल निकासी की व्यवस्था सुधारने के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। जिससे आवश्यक मरम्मत कार्य किया जा सके।

कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज कलेक्टर रेडियो जनदर्शन की पांचवीं कड़ी के माध्यम से जिले के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में काल से कौहाकुंडा वार्ड में नाला पाटे जाने की शिकायत भी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने मौका मुआयना कर वहां नाले को पाटे जाने को तत्काल बंद कर, फिर से नाले को खुलवाने के निर्देश निगम कमिश्नर को दिए। ग्राम कटेली के शिव कुमार द्वारा राशन कार्ड नहीं बनाये जाने ने के संबंध में समस्या बतायी। कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्य अधिकारी को संबंधित का राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। बोरोडीपा पुसौर के श्री प्रधान ने गढ़उमरिया रोड खराब होने एवं बरसात में खेत में पानी भरने की समस्या बतायी। कलेक्टर श्री सिंह ने श्री प्रधान की समस्या को सुनकर संबंधित अधिकारी को समस्या का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कोड़ातराई के दिलीप चौधरी ने बस स्टैण्ड में बने शौचालय में गंदगी व असामाजिक तत्वों के वहां डेरा को लेकर कलेक्टर श्री सिंह को अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम को बस स्टैण्ड में बने टॉयलेट की साफ-सफाई करवाने एवं असामाजिक तत्वों के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

रियासत कालीन कांठीटार नाले का होगा जीर्णोद्धार
रेडियो जनदर्शन में ग्राम धनागर के श्री दाताराम पटेल ने काल कर गांव में रियासत काल के नाले के बारे में बता कर उसके जीर्णोद्धार की मांग रखी। उन्होंने बताया कि यह टारनाला रियासत काल का है। इसे कांठीटार के नाम से जाना जाता है। इससे धनागर , कुसमूरा , बंसिया , तरकेला , कुरमापाली सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों किसानों की फसलों को पानी मिलता है। साथ ही इन गावों में निस्तारी और भूमिगत जल का स्तर बना रहता है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस नाले के जल्द जीर्णोंद्धार का आश्वाशन दिया।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!