छत्तीसगढ़रायगढ़

कांग्रेसियों ने रक्तदान कर शहीद नंदकुमार पटेल को दी श्रद्धांजलि…

रायगढ़। झीरम नक्सली हमले के नवमीं बरसी पर अपैक्स अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गत दो दिवस लगे आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उनके आव्हान पर सौ से अधिक कांग्रेसी आज अपेक्स हॉस्पिटल पहुंचे और रक्तदान कर झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि आज रक्तदान शिविर का आरंभ शहीद नंदकुमार पटेल एवं दिनेश पटेल के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने शहीदों को नमन श्रद्धांजलि दी। रक्तदान शिविर में सौ से अधिक युवा कांग्रेसी, वरिष्ठ कांग्रेसी, ग्रामीणजन व महिला नेत्रियों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय देते हुए जननायक शहीद नंदकुमार पटेल, दिनेश पटेल एवं झीरम में शहीद नेताओं व जवानों को श्रद्वाजंलि अर्पित कर नमन किया।

मदनपुर कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा के समाप्ति के बाद मंत्री उमेश पटेल दोपहर करीब 2:00 बजे अपेक्स हॉस्पिटल पहुंचे। सैकड़ो कांग्रेसियों ने उमेश पटेल एवं नंदकुमार पटेल के नाम का जर्सी पहने हुए जय जय नंदू, नंदू भैया अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा नंदू तेरा नाम रहेगा, दिनेश भैया अमर रहे, उमेश भैया जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से मंत्री उमेश पटेल के सामने अपनी भावनाओं को प्रकट किया।

ब्लड डोनेट करते हुए आकाश मिश्रा

मंत्री उमेश पटेल ने टीम की खूब सराहना करते हुए व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित कांग्रेसियों ग्रामीणों एवं महिला नेताओं से मिले। मंत्री पटेल ने अपैक्स हॉस्पिटल में अपने पिता शहीद नंदकुमार पटेल व बड़े भाई शहीद दिनेश पटेल की छायाचित्र पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

टीम की भावना देख भाव विभोर हुए मंत्री
शताधिक संख्या में रक्तवीरों को एकत्र कर सुबेरे से अपनी टीम के साथ लगे रहे। मंत्री पटेल ने अन्य रक्तदाताओं के पहुंच उनसे बातचीत कर बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

मंत्री उमेश ने डॉ. गोयल के प्रबंधन को सराहा
मंत्री उमेश पटेल के हॉस्पिटल पहुंचते हैं कांग्रेसियों के साथ साथ अस्पताल प्रबंधन भी उनके आतिथ्य में लग गया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मनोज गोयल स्वयं मंत्री पटेल का अतिथि सत्कार करने लगे तो यह सब देख मंत्री पटेल ने डॉ. गोयल को अपने पास बैठा कर कहा कि आप के अस्पताल के प्रबंधन व्यवस्था बहुत बढ़िया है। रक्तदान शिविर की व्यवस्था बहुत अच्छे तरीके आपने किया हैं आप यहां मेरे साथ बैठिये।

मंत्री उमेश पटेल का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए डॉक्टर मनोज गोयल

विशाल रक्तदान शिविर में शहादत दिवस पर शहीदों का नमन करते हुए हर किसी की आंखें नम थी। अपेक्स हॉस्पिटल में रक्तदान कर रहे रक्तवीरों से मिलने रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम सदस्य दिलीप पाण्डेय, छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद सदस्य नगेन्द्र नेगी, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनिल अग्रवाल, अन्य पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय देवांगन, जनपद पंचायत पुसौर विधायक प्रतिनिधि नरेश तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कुंजराम पटेल, दीपक अग्रवाल (अमलडीहा) यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्की आहूजा, वीरेंद्र पण्डा, मनोज सागर, रवि पाण्डेय, सेतकुमार पटेल, दिनेश पटेल, मकरध्वज पटेल, रामगोपाल पटेल, गौतम दास महंत, अलेख डनसेना, संपत्ति गुप्ता, जयलाल साहू, देव साहू, योगेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मीकांत पटेल, जय पटेल, मंजूलता वैष्णव, नीलम महंत, गौरी महिष, उमाशंकर खीरसागर सिदार, मदन साव, अनमोल अग्रवाल, बादल राजपूत एवं अन्य दर्जनों युवा कांग्रेसी, वरिष्ठ कांग्रेसी, कार्यकर्ता व समर्थक अपने साथियों समेत पहुंचे और शहीद नंदकुमार पटेल व दिनेश पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!