खरसिया। शहीद विद्याचरण शुक्ला,शहीद नन्द कुमार पटेल,महेंद्र कर्मा,उदय मुदलियार,दीपक पटेल,शहीद दिनेश पटेल सहित झीरम नक्सली हमले में शहीद 32 कांग्रेस नेताओं को शहादत दिवस आज खरसिया में ब्लाक कांग्रेस की अगुवाई में मनाया गया।
मंत्री उमेश पटेल के साथ उनकी माता नीला पटेल,भाभी भावना पटेल एवं पत्नी सुधा पटेल व अन्य परिजन शहीद नंदकुमार पटेल,दिनेश पटेल की समाधि स्थल शांति बगिया में पहुंच कर पुष्प अर्पित कर, नम आँखों से श्रद्धांजलि दिए।
शहीद नंदकुमार पटेल, शहीद दिनेश पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए दिनभर नंदेली स्थित आवास में लोगों का आना-जाना लगा रहा। शहीद पिता-पुत्र के नंदेली स्थित समाधि स्थल शांति बगिया में भी दिन भर लोग जुटते रहे।
खरसिया कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा –
खरसिया विधानसभा मुख्यालय के कांग्रेस कार्यालय मदनपुर में अंचल के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एकत्रित हुए।
इस अवसर पर मंत्री उमेश पटेल वहां पहुंचे एवं कांग्रेस परिवार की ओर से झीरम घाटी के सभी शहीदों के साथ शहीद नंदकुमार पटेल , दिनेश पटेल का पुण्य स्मरण किया।
सभी कांग्रेसियों ने शहीद पटेल के जीवन शैली व कार्य दक्षता का स्मरण करते हुए उनके साथ बिताये पलों को याद किया।
तत्पश्चात बारातोरहीन चौक स्थित शहीद नंदकुमार पटेल, दिनेश पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा बारातोरहीन माई के चरणों मे मंत्री उमेश पटेल ने शीश नवाकर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।
सिविल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ मंत्री उमेश ने किया रक्तदान शहादत दिवस पर सेवा सहायता की मिसाल कायम करते हुए,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सिविल अस्पताल खरसिया में रक्तदान कर शहीद नंदकुमार पटेल एवं दिनेश पटेल के साथ झीरम घाटी के सभी शहीदों की शहादत को सलाम किया।
वही मंत्री उमेश पटेल स्वयं रक्तदान किये।
स्मारक स्थल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
सिविल अस्पताल में रक्तदान करने के पश्चात मंत्री उमेश पटेल शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल पहुंचकर, खरसिया कांग्रेस परिवार के साथ,शहीद नंदकुमार पटेल के आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर,करबद्ध नमन करते हुए,श्रद्धांजलि अर्पित की।