समय है अब हम प्रकृति को वापस कुछ लौटायें-उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल
समय है अब हम प्रकृति को वापस कुछ लौटायें-उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेलबरगढ़ खोला के टांडापारा में ‘ग्राम वनरोपण ‘ महोत्सव में शामिल हुये मंत्री पटेलरायगढ़, 18 जुलाई2020/ उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ग्राम टांडापारा में वन विभाग द्वारा आयोजित ग्राम वन रोपण महोत्सव में शामिल हुए। खरसिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 2 हेक्टेयर क्षेत्र में 2056 फलदार वृक्ष रोपे गए, जिसे ग्राम वन प्रबंधन समिति की देखरेख में फलोद्यान के रूप में विकसित किया जायेगा।इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि कोरोना संकट तथा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं ने यह बता दिया है कि समय आ चुका है कि हम अपनी प्रकृति को कुछ वापस लौटाएं। जिससे भावी पीढ़ी को एक बेहतर पर्यावरण दिया जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में उनके द्वारा शुरू की गई दिनचर्या में ग्रीन चर्या मुहिम इसी बात को ध्यान में रखकर चालू की गई है कि आयोजनों में अभिवादन स्वरूप जो मोमेंटो या फूल माला दिया जाते हैं उसके स्थान पर हरे पौधे प्रदान किये जायें। जिससे लोगों में अपने आस-पास के पर्यावरण के संरक्षण तथा उसके संवर्धन की भावना जागे तथा यह दिनचर्या का एक हिस्सा बने। उन्होंने आगे कहा कि राम वन गमन पथ को भी इस प्रकार से तैयार किया जा रहा है कि आने वाले समय में लोग अपने इस ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ाव महसूस कर सकें इसके लिए वन विभाग के साथ मिलकर वहां राम वन गमन पथ में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।उन्होंने वन मंडल अधिकारी को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणजन बड़े पैमाने पर वन विकास से जुड़े योजनाओं में श्रमिक के रूप में कार्य करते हैं जिसका कई बार समय पर भुगतान नहीं हो पाने से उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैअत: ऐसे लोगों का समय पर भुगतान करावे।कार्यक्रम स्थल पर दोनों पैर से दिव्यांग अनिल ने मंत्री पटेल से राशन कार्ड लिए कहने आए देख मंत्री पटेल मंच के सामने बैठने का उचित व्यवस्था के साथ … उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया के आर डी साहु को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने जमीनी अमले से गांव-गांव का सर्वे करवाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि गांव में कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित न रहे। जिनका कार्ड नही है उनका अनिवार्यत: राशन कार्ड बनाएं। जिससे वह शासन से मिलने वाले चावल व अन्य खाद्य पदार्थ का लाभ ले सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राम जोबी में प्रस्तावित कॉलेज भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गयी है तथा शीघ्र ही इसका कार्य प्रारंभ किया जाएगा।इस अवसर पर जिला पंचायत रायगढ़ अध्यक्ष निराकार पटेल, जिला पंचायत सदस्य संतोषी राठिया, जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा जयसवाल,खरसिया जनपद पंचायत अध्यक्ष- महेत्तर उरांव, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल खरसिया जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती ईश्वरी राठिया, सरपंच श्रीमती ललिता देवी राठिया, रामदयाल राठिया, अभय मोहन्ती , सुकदेव डनसेना, डीएफओ, मनोज पाण्डेय, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी, छोटे लाल डनसेना प्रभारी रेंजर खरसिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया आर डी साहु , खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहु, जोबी चौकी प्रभारी प्रेम साय भगत सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ,प्रशांत सिंह ठाकुर ने बेहतर मंच संचालन किए …