राष्ट्रीय सेवा योजना से सेवा एवं समर्पण का षिक्षा मिलता है – मंत्री उमेश पटेल
राष्ट्रीय सेवा योजना से सेवा एवं समर्पण का शिक्षा मिलता है – मंत्री उमेश पटेल
शासकीय महाविद्यालय जोबी वि.ख. खरसिया के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन अवसर पर, ग्राम काफरमार में दिनांक 23 दिसंबर को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल पहुंचे।
उक्त अवसर पर मंत्री उमेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में सेवा और समर्पण की भावना एवं कर्तव्य निर्वहन कि शिक्षा देती है, पटेल ने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि शासकीय महाविद्यालय जोबी के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आज ग्राम काफरमार में समापन हो रहा है। उन्होने शिविर में अपने उपस्थिति दर्ज कराने वाले ग्रामवासी एवं शिविरार्थियों को अपने शुभकामनाऐं दी तथा आयोजकों सहयोगियों एवं स्वयंसेवियों का सम्मान करते हुए सभी के लिए मंगलमय तथा उज्जवल भविष्य की कामना किये।
इस अवसर पर आस-पास के सरपंच, बीडीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।