70 स्थायी वारंट किये गये तामिल, सबसे अधिक वारंट तामिल करने में अमिताभ प्रकाश खांडेकर चौकी खरसिया का टीम रही आगे…
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर जिले में फरार स्थायी वारंटियों की तामिली के लिये दो दिनों का “विशेष अभियान” चलाया गया जिसमें 45 वारंटियों को पकड़ा गया, साथ ही 25 वारंटी की मृत्यु की जानकारीमिलने पर उनका मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) प्राप्त कर न्यायालय पेश किया गया है ।
प्राय: देखा गया है दीपावली/छट त्यौहार के समय घर से बाहर कमाने खाने अथवा अन्य कारणों से गये परिवार के सदस्यगण अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने आते हैं । जिसे संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिला पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार वारंटियों/आरोपियों की धरपकड़ के लिये थाना स्तर पर टीम बनाकर अभियान चलाया गया जिसमें क्रमश : थाना कोतवाली – 4,थाना चक्रधरनगर -4 , चौकी जूटमिल – 2, थाना पूंजीपथरा – 5, थाना धरमजयगढ़ -2, थाना तमनार- 3, थाना घरघोड़ा- 2, थाना लैलूंगा -2, थाना खरसिया-3, चौकी खरसिया-8, थाना भूपदेवपुर-5, थाना छाल-3, कुल – 45 स्थायी वारंटियों को पकड़ा गया । वारंट तामिली में लगी टीम को कई वारंटियों के फौत (मृत्यु) होने की जानकारी मिली है जिनकी संख्या 25 है ।
पुलिस टीम द्वारा ग्राम पंचायत/नगर पंचायत से वारंटी का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया है, अभियान अंतर्गत पकड़े गए वारंटियों समेत 25 वारंटियों के मृत्यु प्रमाण पत्र कुल 70 स्थायी वारंट तामिल कर न्यायालय पेश किये जा रहे हैं ।
पुलिस की टीमें अभी जिले के कई गांवों तथा सीमावर्ती जिलों में भी फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिये दबिश दिया जा रहा है ,जिससे तामिल वारंटियों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है ।