रायगढ़

जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह का हुआ शुभारंभ

14 जुलाई से 14 अगस्त तक एक माह चलेगा अभियान

रायगढ़,  शिशु संरक्षण माह का जिला स्तरीय उद्घाटन आज महापौर श्रीमती जानकी काटूज के मुख्य आतिथ्य में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर रामभाटा के प्रांगण में किया गया। शिशु संरक्षण माह 14 जुलाई से शुरू होकर 14 अगस्त 2020 एक माह तक चलेगा। महापौर श्रीमती काटजू ने कहा कि सभी 0 से 5 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती माताओं को नौ जानलेवा बीमारियों तथा टिटनेस से बचाव हेतु टीके लगवायें। शिशु संरक्षण माह के दौरान मंगलवार और शुक्रवार को जिले के सभी ग्रामों में आयोजित टीकाकरण सत्रों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी पटेल ने बताया कि विटामिन ए का नियमित खुराक प्रत्येक छ: माह में एक बार लेने से बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वांस, संक्रमण, बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाव करने वाली विटामिन की खुराक अवश्य पिलायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केसरी ने जिलेवासियों को शिशु संरक्षण माह के दौरान सभी सत्रो में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने का आव्हान किया

इस अवसर पर एमआईसी स्वास्थ्य प्रभारी श्री कमल पटेल, पार्षद ईशकृपा तिर्की, शाखा यादव, अमृत काटजू, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केसरी, डॉ.राजेश मिश्रा आरएमएनसीएच, सलाहकार डॉ.योगेश पटेल आरबीएस के नोडल डॉ.काकोली पटनायक चिकित्सा अधिकारी, डॉ. राकेश वर्मा शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, उमा महंत प्रभारी जिला मिडिया अधिकारी, चोलेश्वर सिंह पटेल ग्रामीण चिकित्सा सहायक, पुष्पलता पाणीग्राही एलएचव्ही, रेखा सेन एलएचव्ही, नरेन्द्र मेहर, हलधर यादव, सुनील पटेल, वरूण झा तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर रामभाटा के समस्त स्टॉफ  तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!