
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तेंदुए के खाल के साथ अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्त में
जिले में वन्य प्राणियों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार कभी पैंगोलिन तो कभी तेंदुए की खाल का तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं, जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने फिर से तेंदुए की खाल बरामद की है, टीम ने मामले में एक अन्तर्राजीय तस्कर उड़ीसा निवासी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।इसके पहले भी पेंगुलिन ओर तेंदुए की खाल के साथ तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा था आपको बता दे कि

पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के गरियाबंद जिला में पदस्थ होने के बाद से पुलिस ने तस्करों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में सफलता हासिल की है
इसके पहले जितने भी वन्य जीव या तेंदुए की खाल का तस्करी करते तस्करों को पकड़ने के बाद वन विभाग के ऊपर सवाल खड़े हो गए कि आखिर पुलिस ने लगातार तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही लेकिन वह विभाग आखिर हाथ मे हाथ धरी क्यो बैठी है गोपनीय सूत्रों की माने तो आज फिर पुलिस की स्पेशल टीम ने फिर तेंदुए की खाल के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है जिससे बाद वन विभाग को तेंदुए की खाल को सुपुर्द किया हैमिली जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस की टीम ने इंदागांव क्षेत्र से एक तस्कर को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया है, आरोपी ओडिशा का रहने वाला बताया जा रहा है जो गरियाबंद जिले के इंदागांव क्षेत्र में खाल को बेचने की फिराक में था, आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब होता उससे पहले ही पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया।फिलहाल पुलिस टीम ने खाल और आरोपी को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है, वन विभाग द्वारा आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।



