मेडिकल स्टोर के बगल किराना दुकान पर दुकानदार बेचा करता था प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप…अभिनवकांत सिंह

मेडिकल स्टोर के बगल किराना दुकान पर दुकानदार बेचा करता था प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप…

लैलूंगा पुलिस ने सूचना पर की रेड कार्यवाही, 04 कार्टून में रखे 576 नग कोरेक्स सिरप जप्त
आज दिनांक 02/10/19 को थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक अभिनव कांत को मुखबिर से वार्ड नं0 07 ललित गोयल के दुकान पर अवैध रूप से कोरेक्स सिरप बड़ी मात्रा में बिक्री के लिये रखे होंने की सूचना मिला । थाना प्रभारी निरीक्षक अभिवन कांत एवं हमराह स्टाफ द्वारा मादक पदार्थ के अफरा तफरी के पूर्व रेड करना सुनिश्चित किया गया और विधिवत रेड की कार्यवाही की गई है । आरोपी *ललित गोयल पिता सत्यनारायण गोयल उम्र 48 वर्ष निवासी लैलूंगा वार्ड नं0 07* के किराना दुकान के बगल में कौशिक मेडिकल स्टोर है । आरोपी अपने किराना स्टोर तथा आसपास के गांवों में कोरेक्स सिरप की बिक्री करना बताया है जिसके दुकान की तलाशी पर मिले 100ml वाली *576 नग मादक पदार्थ कोरेक्स की सिरप कीमती 69120 रूपये* को जप्त किया गया है जो 04 कार्टून में रखा हुआ था । आरोपी के विरूद्ध थाना लैलूंगा में अप.क्र. 214/19 धारा 21(C) NDPS Act. की कार्यवाही की गई है ।




