रायगढ़। आज रविवार को युकां विधानसभा अध्यक्ष रोशन पंडा जी के नेतृत्व में डिजिटल सदस्य्ता अभियान को लेकर विधानसभा स्तरीय ब्लॉक मुख्यालय तमनार में बैठक आहूत की गई थी। जिसमें अभी तक हुए डिजिटल सदस्य्ता की समीक्षा की गई। एवम् डिजिटल सदस्य्ता अभियान में युद्व स्तर पर कार्य करने हेतू पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया, साथ ही प्रत्येक पंचायत में राजीव ग़ांधी युवा मितान क्लब के गठन को लेकर 15 मार्च तक जमा करने हेतू निर्देशित किया गया। विधानसभा लैलूंगा के नव नियुक्त तीनों ब्लॉक अध्यक्ष जिसमें लैलूंगा ब्लॉक से ह्रदय राम सिदार तमनार से डिलेश्वर साव एवम् रायगढ़ से रवि यादव जी को अतिशीघ्र अपने अपने कार्यकारणी का गठन कर प्रस्ताव मांगा गया।
Check Also
Close
-
बाघ की खाल के एक तस्कर गिरफ्तार24th January 2021