छत्तीसगढ़
नाबालिग द्वारा अज्ञात कारणों से जहर सेवन, मौका रहते राइनो पहुचाई अस्पताल

घरघोड़ा। आज दिनांक 14.09.2020 को घरघोड़ा राइनो को ग्राम टेरम में रहने वाली 16 वर्षीय बालिका द्वारा अज्ञात कारणों से घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिये जाने पर घरवालों द्वारा डॉयल 112 को मेडिकल इमरजेंसी का इेंवट दिया गया । इवेंट पर घरघोड़ा राइनो रिस्पांस टाइम पर ग्राम टेरम पहुंची और राइनो आरक्षक भानु प्रताप चंद्रा एवं चालक जनार सिंह चौहान द्वारा ERV वाहन में बालिका एवं परिजनों को बिठाकर तत्काल CHC घरघोड़ा लेकर आये और बालिका को ईलाज के लिये भर्ती कराये ।




