छत्तीसगढ़रायगढ़

ओपी जिंदल मार्ग में सड़क मरम्मत का काम शुरू… धूल व गड्ढों से मिलेगी मुक्ति…बारिश में पहले बड़ी राहत

रायगढ़। ढिमरापुर चौक से केवड़ाबाड़ी चौक के बीच ओपी जिंदल मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को अब गड्ढों और धूल से राहत मिलेगी। जिंदल स्टील एंड पॉवर ने इस सड़क की मरम्मत शुरू करवा दी है। जल्द ही यह काम पूरा होने की उम्मीद है।

ढिमरापुर चौक से केवड़ाबाड़ी चौक के बीच ओपी जिंदल मार्ग की सड़क कुछ दिनों से खराब थी। जेएसपी ने मंगलवार से इस 4 किलोमीटर लंबी सड़क (डिवाईडर के दोनों ओर 2-2 किलोमीटर) की मरम्मत का काम शुरू करवा दिया। शुरूआत में ढिमरापुर चौक की ओर से काम शुरू किया गया है। पहले दिन ही शाम तक लगभग केवड़ाबाड़ी चौक तक की सड़क का पैच वर्क पूरा कर लिया गया। अब डिवाइडर के दूसरी ओर केवड़ाबाड़ी चौक से ढिमरापुर चौक की ओर जाने वाली सड़क का काम शुरू किया जा रहा है।

यह भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है। सड़क का पैच वर्क होनेे से लोगों को इस मार्ग से गुजरने के दौरान धूल एवं गड्ढों से निजात मिलेगी। यहां यह बताना जरूरी है कि केवड़ाबाड़ी से ढिमरापुर चौक तक मार्ग सबसे व्यस्तम मार्ग है। यहां चौबीस घंटे वाहनों की आवाजाही होते रहती है। चूंकि खरसिया, घरघोड़ा, तमनार, धरमजयगढ़, जशपुर जाने का यही मार्ग है, लिहाजा दिन-रात बसों की आवाजाही होती है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!