जोरापाली में मिली अनियमितता, संबंधित पटवारी को नोटिस देने के दिए निर्देश
रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह आज रायगढ़ तहसील के बरमुड़ा और जोरापाली में गिरदावरी के निरीक्षण में पहुंचे। वहां उन्होंने गिरदावरी की दावा आपत्ति प्रकाशन सूची की जांच की तथा मौके पर जाकर खसरा नंबर के अनुसार गिरदावरी का निरीक्षण किया। इस दौरान जोरापाली में कुछ खसरों में दर्शायी गयी जानकारी के अनुसार वहां फसल नही लगा होना पाया गया। इसे देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने तहसीलदार सुश्री सीमा पात्रे को संबंधित पटवारी को नोटिस जारी करते हुए गांव की पुन: गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी शासन की विभिन्न योजनाओं के लिए आधार का कार्य करता है अत: यह कार्य पूरी गंभीरता से किया जाना है। इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नही होनी चाहिए।
कलेक्टर सिंह ने पंचायतों में गिरदावरी की दावा आपत्ति प्रकाशन सूची के साथ किसानों से दावा आपत्ति लेने के लिए संबंधित गांव के पटवारी अथवा कोटवार को एक रजिस्टर के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी की दावा आपत्ति प्रकाशन सूची के आधार पर संबंधित किसान को यदि कोई आपत्ति है और उसके निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करते हैं तो उसकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज होनी चाहिए। इस दौरान तहसीलदार सुश्री सीमा पात्रे, संबंधित क्षेत्र के आर.आई. और हल्का पटवारी उपस्थित रहे।