गुमास्ता एक्ट,मास्क न पहनने वालों पर चालानी कार्यवाही
गुमास्ता एक्ट मास्क न पहनने वालों पर की गई चालानी कार्यवाही
खरसिया- शहर में प्रशिक्षु डी एस पी चौकी प्रभारी खरसिया व नगर पालिका ने रविवार के दिन दुकान खोलने एवं मास्क न पहनने वालो पर चालानी कार्यवाही की
आपको ज्ञात होगा ही बीते दिनों खरसिया के विश्राम गृह में एसडीएम गिरीश रामटेके, एसडीओपी पीताम्बर पटेल, सीएमओ टॉमसन रात्रे, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा एवं व्यापारियों तथा गणमान्यों की उपस्थिति में पी डब्बलू डी रेस्ट हाउस में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें आम सहमति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक रविवार को गुमास्ता एक्ट के तहत मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, सैलून तथा सब्जी-दूध के अलावा अन्य समस्त दुकानें बंद रहेंगी। वहीं नियम के विरुद्ध रविवार को दुकान खोले जाने पर पालिका प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में समस्त प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नगर की अव्यवस्थित ट्रैफिक के प्रति चिंता व्यक्त की गई तथा व्यवस्था के लिए कहा गया कि प्रत्येक दुकानदार इस बात पर विशेष ध्यान दें, फुटपाथ पर सामान ना लगावें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क आदि के प्रयोग के लिए दुकानदारों को समझाइश दी गई।
आज खरसिया शहर के प्रशिक्षु डी एस पी चौकी प्रभारी सतीश भार्गव व
नगर पालिका ने रविवार के दिन दुकान खोलने एवं मास्क न पहनने वालो पर चालानी कार्यवाही की तथा सड़क पर खड़े वाहनों के मालिकों को समझाइश भी दी गई।