खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

मरणोपरांत भी समाज सेवा का जज्‍बा… रमेश हरदिया का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज में किया गया दान

परिवार ने उठाया अनुकरणीय कदम…

खरसिया के रहने वाले हैं स्व. रमेश हरदिया

खरसिया । समाज सेवा के लिए बहुत से लोग विभिन्‍न तरीकों से समाजहित करते हैं। तन, मन और धन से बहुत से लोग इसी काम में जुटे भी रहते हैं। ऐसे ही खरसिया के बिजली विभाग का रिटायर्ड असिस्टेंट इंजीनियर रमेश हरदिया थे जो मरने के बाद भी समाज सेवा की इच्छा रखते थे। उन्होंने मरणोपरांत देहदान करने की इच्छा जताई थी। रमेश हरदिया की अंतिम इच्छा उनके पुत्र-पुत्री व पत्नी ने पूरी की और सामाज सेवा का उत्कृष्ट संदेश समाज को दिया है। अपने पिता की इच्छा को पूरा करते हुए उनके निधन के बाद उनका शरीर मेडिकल कॉलेज को दान स्वरूप दे दिया।

दरअसल खरसिया निवासी बिजली विभाग के रिटायर्ड असिस्टेंट इंजीनियर रमेश हरदिया का 66 साल आज सोमवार की सुबह 11 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्होंने अपने जीते जी ही देहदान करने की इच्छा जताकर अपनी दोनों बेटे-बेटी व पत्नी को बता दिया था। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को दान स्वरूप दे दिया गया।

स्व रमेश हरदिया के एक पुत्र है सुरेन्द्र कुमार हरदिया जो कपड़ा का काम करता है और एक पुत्री है प्रीति हरदिया जो ग्रामीण बैंक में मैनेजर है व उनकी पत्नी है..उन्होंने मरने से पहले मेडिकल कॉलेज में देह दान की इच्छा जताई थी तो उनके परिवार के निकटतम मदनपुर स्कूल के प्रिंसिपल एलएन पटेल ने उनके परिवार वालों से बातचीत की और कहा कि यह बहुत ही अच्छा कार्य है जिसके बाद दोनों बच्चों व पत्नी ने देहदान की सहमति दी फिर मेडिकल कॉलेज प्रबंधक को सूचना दी। उनकी बात मेडिकल क़ॉलेज के डॉक्टर कुडूं से बात हुई जिसके बाद उन्होंने शाम 4 बजे घर के पूरे रीति रिवाज पूरा करने के बाद डेड बॉडी को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के सूपूर्द किया।

डॉक्टर कुडूं ने बताए कि रमेश कुमार हरदिया जो 66 वर्ष के हैं उनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है उनकी डेड बॉडी को परिजनों से मेडिकल कॉलेज के सूपूर्द किये हैं।

अभी तक रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 10 लोगों नें मरणोपरांत देहदान कर चुके हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!