रायगढ़-सक्ती नेशनल हाईवे में हुआ हादसा, कोयले से भरी ट्रक जब्त, आरोपी चालक गिरफ्तार
इस संबंध में सक्ती के थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि मूलत: बाराद्वार के ग्राम दर्राभांठा में रहने वाला आमातरिहा यादव (52 वर्ष) गांव के दुकालू राम यादव और अन्य के साथ शनिवार को पिकअप (क्रमांक-सीजी 11 एएल 1785) में सवार होकर वैवाहिक कार्यक्रम में खरसिया की तरह गया था। शादी समारोह निपटने पर पिकअप में रविवार सुबह दर्राभांठा वापसी के लिए रवाना हुए। सुबह लगभग 10 बजे खरसिया-सक्ती राष्ट्रीय राजमार्ग 49 स्थित ग्राम मसनिया के पास कोयले से भरी ट्रक (क्रमांक-एमएच 12 एमवी 0521) को अचानक सामने देख बदहवास पिकअप चालक ने अपनी गाड़ी को मोड़ दिया। पिकअप के अचानक मुडऩे से उसके पीछे बैठे आमातरिहा और दुकालू गिर गए। वहीं, पीछे से कोयला लेकर आ रहे ट्रक का पहिया आमातरिहा के ऊपर से पार हो गया, लिहाजा बुरी तरह जख्मी अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो दुकालू घायल हो गया।
इस घटना में अपने एक साथी की मृत्यु और दूसरे को सड़क में जख्मी पड़े देख शादी समारोह से लौट रहे लोग दहशतजदा हो गए। तदुपरांत, मौके की नजाकत को भांप लोगों ने 112 नंबर डायल कर दुर्घटना की सूचना देते हुए मदद की मांग की। कुछ ही देर में एम्बुलेंस आने पर आमातरिहा और दुकालू को सक्ती के अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच में ही आमातरिहा को मृत घोषित कर दिया। साथ ही दुकालू का सघन उपचार चल रहा है। बहरहाल, हादसे के चश्मदीदों के बयान के आधार पर सक्ती पुलिस ने कोयले से भरी ट्रक को जब्त करते हुए आरोपी चालक रघुवीर यादव को अपने शिकंजे में लेकर भादंवि की धारा 279,337, 304 ए के तहत मामले को विवेचना में लिया है।